28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

जमीनी विवाद में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग हुई, जमकर चली लाठियां, कई जन हुए घायल, देखें वीडियो

कार में आग लगाकर जिंदा जलाने का किया प्रयास

Google source verification

भिवाड़ी. जमीनी विवाद में बुधवार सुबह थाना फेज तृतीय के वनवन गांव में खूनी संघर्ष हो गया। जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। दर्जनों की संख्या में औरतें और महिलाएं मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गईं। कई राउंड फायरिंग भी हुई। एक फॉच्र्यूनर कार को जला दिया गया। एक दूसरे पर जमकर लाठियों से वार किए गए। दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
—-
मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, मेरे भाई को कार में आग लगाकर जिंदा जलाने का किया प्रयास
पार्षद सुबे ङ्क्षसह सांथलका ने बताया कि मेरा वनवन गांव में खसरा नंबर ९९ में ०.१४ हेक्टेयर रकबा का मैं इकलौता मालिक हूं। यह रकबा मैंने दो साल पूर्व टेरा कंपनी से खरीदा था। कुछ दिन से एड. पूर्ण यादव, कमल यादव निवासी खिजूरीबास मेरे खेत को न तो किसी को खेती करने दे रहे थे और बेचान करने के लिए मेरे ऊपर दबाव बना रहे थे। मेरे मना करने पर दोनों जनों ने २१ मई को मेरे खेत में जुताई कर दी। मेरे साथ में १५ महिलाएं और २५ लोगों ने धक्का मुक्की की। मैं जान बचाकर वहां से भागा। मैंने इसकी शिकायत मंगलवार को थाना फेज तृतीय में की। बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे मैं अपने खेत पर पहुंचा, मैंने अपने खेत की जुताई की। जब मैं अपने खेत की जुताई कर अपने घर जा रहा था, तब पूर्ण वकील और कमल के साथ आई १५ महिलाएं और ५० लोगों ने मुझे घेर लिया, जिसमें मेरी फॉच्र्यूनर गाड़ी को तोड़ दिया। जिसमें मेरे भाई सतीश विधूड़ी को काफी गहरी चोट आई है। हमें जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मेरी गाड़ी में आग लगा दी। मैं जैसे-तैसे दूसरी गाड़ी लेकर भागा और जान बचाई। हमारे द्वारा उन पर कोई हमला नहीं किया गया है, उनके जो चोट लगी है, उनके द्वारा फेंके गए पत्थर और आगजनी से हुई है। पुलिस द्वारा मेरे गांव के कुछ लोगों को नाजायज पकड़ा गया है, जिनका कि इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। वहीं इस संबंध में सुबे पार्षद के भाई सतीश पुत्र धर्मपाल गुर्जर ने दी शिकायत में बताया कि मैं अपने भाई की जमीन पर देखभाल करने वनवन गांव गया तो राहुल यादव, कमल यादव पुत्र धनीराम, संतरा देवी पत्नी धनीराम, मनीष, शरभ पुत्र पूर्ण यादव, कृष्णा पत्नी पूर्ण ङ्क्षसह, पार्षद पति सुरेंद्र फौजी, अशोक, लोकेश यादव तथा अन्य ने हथियारों से लैस होकर मुझे जान से मारने की नीयत से हमला बोला। मेरे सिर पर पत्थर से वार किया। कमल ने अवैध हथियार से मेरे ऊपर फायर किया। कमल के साथ आए राहुल यादव, सुरेंद्र फौजी, लोकेश यादव ने मुझे उठाकर कार में डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। मैंने भागकर जान बचाई।
—-
खेत पर काम करते समय बोला हमला
कमल पुत्र धनीराम ने मामला दर्ज कराया है कि सुबह साढ़े ११ बजे मैं अपने परिवार के साथ वनवन स्थित खेत पर काम करने गया था। सुबे पार्षद, सतीश, धर्मपाल, देवेंद ेविधूडी, कंवरजीत, जीत, ज्ञानी, रतीराम, व ५० अन्य एकराय मशविरा होकर हथियारों के साथ आए। हमारे खेत को जबरदस्ती जोत लिया, हमारे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। मेरी मां संतरा, पत्नी शर्मिला, पिंकी पत्नी राहुल, ताऊ हंसराज, इंद्रजीत पुत्र रमेश, संतोष पत्नी अभयराम के गंभीर चोट आई है। आरोपी कई गाडिय़ों से मौके पर पहुंचे थे। सतीश ने कार हमारे ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे मेरी पत्नी के दोनों पैर कुचल गए। इसके बाद हम टपूकड़ा सीएचसी पहुंचे यहां से निजी अस्पताल में रैफर कर दिया।
—-

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। फायरिंग, गाडिय़ों में आगजनी और अन्य सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
अनिल कुमार, एसपी