भिवाड़ी. बायपास पर जलभराव की निकासी के लिए लगाए गए मड पंप से लगातार पानी को ख्ीांचा जा रहा है। इसकी वजह से धारूहेड़ा टी पोइंट पर भरे पानी में काफी कमी आई है। मंगलवार शाम को यहां पर चार से आठ इंच जलस्तर रहा।
मड पंप से पानी को खींचकर आवासीय सोसायटी के पीछे की तरफ गड्ढे में डाला जा रहा है। बीते कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और जमीन द्वारा पानी सोखे जाने से गड्ढा काफी हद तक खाली हो गया। आसपास में खुली जमीन होने से पानी बड़ी मात्रा में भूजल के रूप में परिवर्तित हो रहा है। जिससे गड्ढा खाली हो गया है। गड्ढे के खाली होते ही मड पंप चलाकर उसमें पानी छोड़ा जा रहा है। इस हिसाब से उम्मीद जगी है कि एक बार फिर बायपास का पानी सूख जाएगा। लेकिन असली चुनौती पीछे की तरफ से बायपास की ओर आ रहे नाले हैं। ये नाले भरे हुए हैं। नगीना गार्डन के सामने नाले को रोका गया है। लेकिन यहां नाला कई दिन से ओवरफ्लो होकर इधर-उधर पानी फेंक रहा है। अगर इस नाले को खाली किया जाएगा तो पहले की तरह दोबारा से बायपास पर जलभराव हो सकता है। क्योंकि यह नाला 20 फीट चौड़ा और गहरा है। इसमें बड़ी तादाद में पानी जमा हो चुका है। पहले भी एक बार इस नाले को खाली करने के चक्कर में बायपास डूब चुका है। इस बार इस नाले को खाली करने के लिए प्रशासन क्या योजना बनाता है जिससे कि नाला भी खोली हो जाए और बायपास पर जलभराव भी न हो। अभी तक प्रशासन की योजना नाले पर मड पंप लगाने की है, जिससे कि नाले से धीरे-धीरे पानी आगे की ओर छोड़ा जाए और बायपास से भी उसे तुरंत ही गड्ढे में छोड़ दिया जाए।