
भिवानी. भिवानी सीआईए पुलिस ने बीएसएनएल की केबल चोरी करने वाले अंतराज्यीय चोर गिरोह का भांडाफोङ़ करने में बङी कामयाबी हासिल हुई है। खास बात ये है कि ये गिरोह फिल्मी अंदाज में बीएसएनएल के नकली कर्मचारी बनकर रात को मुरम्मत के नाम पर लाखों रुपये की कीमती के बल चुरा लेते थे।
फिलहाल पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।बता दें कि भिवानी में 20 फरवरी की रात के बीएसएनएल का सारा सिस्टम ठप हो गया था। सूबह पता चला कि किसी ने केबल ही चोरी कर ली है जिससे शहर के 80 फिसदी टेलिफोन ठप हो गए। बीएसएनएल अधिकारियों ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस में दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि करीब दो दर्जन लोग बीएसएनएल कर्मचारियों की ड्रेस में तथा लाईट वाले रिफ्लेक्टर लेकर जेसीबी की मद्द से करीब 470 मीटर की 25-30 लाख रूपये किमत की केबल चोरी कर ले गए।
इस प्रकार फिल्मी अंदाज में चोरी करते समय आने-जाने वाले राहगीर भी इन चोरों की असलीयत पता नहीं कर पाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भिवानी सुरेन्द्र सिंह ने जांच सीआईए को सौंपी। सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ इस मामले में काफी प्रयासों के बाद गिरोह के मास्टर माइंड मोहमद शाकिब खान को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी विजय देशवाल ने बताया कि कई लोगों के इस गिरोह ने भिवानी के अलावा यमुनानगर, मोहाली, पंजाब, गुरुग्राम व दिल्ली से भी लाखों रुपये की किमती केबल चोरी कर चुके हैं।
उन्होने बताया कि इस गिरोह ने भिवानी से बीएसएनएल की करीब 470 मीटर की 25-30 लाख रुपये कीमत की तार चोरी की थी। डीएसपी ने बताया कि ये चोर गिरोह केबल चोरी कर उससे तांबा निकाल कर मेरठ में बेचने की फिराक में थे।
डीएसपी विजय देशवाल ने बताया कि इस मामले में बीएसएनएल के कर्मचारियों तथा ठेकेदारों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होने बताया कि गिरोह के मास्टर माइंड मोहमद शाकिब को 6 दिनों के रिमांड पर लिया गया है और जांच आगे बढाई जा रही है। डीएसपी देशवाल के मुताबिक जल्द ही इस मामले के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
वहीं पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के मास्टर माइंड मोहमद शाकिब ने खुद माना की वो गिरोह के रुप में केबल चोरी का काम करते हैं। आरोपी के मुताबीक वो केबल चोरी कर कबाङी को बेच देते हैं। आरोपी ने खुद माना कि वो कई जगह चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।
Published on:
15 Mar 2018 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवानी
हरियाणा
ट्रेंडिंग
