भिवानी

भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे महम विधायक बलराज कुंडू पर मुकदमा

कार्य के नहीं दिए पूरे रुपए

less than 1 minute read
भ्रष्टाचार में गिरफ्तार आईएएस ने लगाया षडय़ंत्र का आरोप

चंडीगढ़. हरियाणा की महम सीट से विधायक बलराज कुंडू हाल में तब सियासी चर्चा में आए थे जबकि उन्होंने पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रहे मनीष ग्रोवर के खिलाफ सड़क व पांर्किग निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। लेकिन अब स्वयं कुंडू के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
धनखड़ बंधुओं की शिकायत पर रोहतक के सिविल लाइन थाने में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व उसके भाई शिवराज कुंडू व आशू अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दुर्गा कॉलोनी निवासी रमेश धनखड़ व नरेन्द्र धनखड़ ने शिकायत में बताया कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व उसके भाई शिवराज कुंडू ने अपनी कंपनी केसीसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मार्फत उनसे चार बड़े कार्य करवाये थे। जिसमें उनके 10.5 करोड़ रुपये बकाया रह गए थे। इसे लेने के लिए हमने कई बार पंचायतें की लेकिन बलराज कुंडू ने पंचायतों के फैसले को नहीं माना। बाद में तीन करोड़ रुपये के लेन-देन बारे लिखित की और कहा कि मैं इतने ही रुपयों के बारे में लेन-देन कर सकता हूं क्योंकि मैं पंचायत के सामने ब्यान दे चुका हूं। इसके अलावा बाकी के रुपयों का मैं चैक तथा नकद रूप में दे दूंगा। इसके लिए आखिरी समय मार्च 2019 तय किया था।
रमेश धनखड़ ने बतायाा की बलराज कुंडू को रुपयों के लिए फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और न ही कहीं मिला। बार-बार उसके कार्यालय पर रुपयों का तगादा करते रहे और अंत में एक महीना पहले उसके अकाउंटेंट ने कुल 44 हजार रुपए का चैक दे दिया और कहा कि आपके सारे पैसों का हिसाब हो गया है।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें...

Published on:
19 Jan 2020 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर