19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिशु लिंग जांच करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

15 हजार रूपये में अल्ट्रासाऊंड कर करते थे लिंग जांच, एक महिला चिकित्सक के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 15, 2016

9 million rs fraud of cold storage

manager arrested on fraud charges

भिवानी। कन्याभ्रूण हत्या रोकने की दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए भिवानी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के सहयोग से एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। भिवानी जिले में सक्रिय यह रैकेट महेन्द्रगढ़ शहर के एक प्राईवेट अस्पताल से चलाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला चिकित्सक के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।

उपायुक्त पंकज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्जन डा. रणदीप सिंह पूनिया व उनकी टीम पिछले काफी दिनों से कन्याभ्रूण हत्या व शिशु लिंग जांच जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह को पकडऩे की तलाश में थे। इसके लिए उन्होंने अपने विश्वसनीय सूत्रों को सचेत किया हुआ था। सिविल सर्जन को कुछ दिन पहले सूचना मिली कि दादरी के साथ लगते गांव रावलधी का एक व्यक्ति अवैध रूप से अल्ट्रासाऊंड मशीन से गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच करवाने व भ्रूण हत्या क रवाने के गिरोह से जुड़ा हुआ है। सिविल सर्जन ने अपने स्टाफ के सहयोग से एक गर्भवती महिला की अल्ट्रासाऊंड जांच करवाने के लिए इस व्यक्ति से संपर्क किया। सीएमओ ने इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को भी दी।

उपायुक्त ने बताया कि गांव रावलधी के इस व्यक्ति से 12 जनवरी की शाम को 15 हजार रूपये में अल्ट्रासाऊंड जांच करवाने का सौदा तय किया गया। बुधवार 13 जनवरी को इस व्यक्ति ने गर्भवती महिला व उसके साथ सीएमओ टीम की सहयोगी महिला को दादरी आने को कहा। कल सुबह भिवानी सिटी पुलिस व सिविल सर्जन डा. रणदीप पूनिया, उप सिविल सर्जन डा. मीना बरबर, डा. सुनील कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ दादरी के लिए रवाना हो गए। दादरी में बस स्टैण्ड के पास गिरोह का सदस्य सीएमओ द्वारा भेजी महिला से मिला और वह उन्हें अपने साथ महेन्द्रगढ़ की ओर ले गया।

पंकज ने बताया कि महेन्द्रगढ़ शहर में भवानी अस्पताल में महिला को ले जाया गया। इस बीच सीएमओ ने इसकी सूचना महेन्द्रगढ़ व नारनौल स्वास्थ्य अधिकारियों को दी। संयुक्त टीम ने अस्पताल के अन्दर से सहयोगी महिला का इशारा मिलते ही तुरन्त छापा मारा। अस्पताल में पुलिस व डाक्टरों की टीम ने जैसे ही रेड डाली, महिला चिकित्सक संतोष यादव अस्पताल की ऊपरी मंजिल से फरार हो गई।

पुलिस ने मौके पर 7 हजार रूपये व एक अल्ट्रा सोनिक डोपलर, एक डीवीआर मशीन को बरामद किया। उपायुक्त ने बताया कि भिवानी सिटी पुलिस ने इस मामले में महिला चिकित्सक डा. संतोष यादव के खिलाफ पीसी व पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इस रैकेट के पकड़े जाने से चोरी छुपे कन्याभ्रूण हत्या व अल्ट्रासाऊंड लिंग जांच के अवैध कारोबार पर काफी हद तक रोक लगेगी।

ये भी पढ़ें

image