26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवानी शहर की वैज्ञानिक विभा भारद्वाज बनी अर्जेंटीना की सीनेट मेंंबर

भिवानी शहर की वैज्ञानिक विभा भारद्वाज को अर्जेंटीना की सीनेट (सीनेडो) में सदस्य मनोनीत किया गया है

2 min read
Google source verification
Vibha Bhardwaj

भिवानी। भिवानी शहर की वैज्ञानिक विभा भारद्वाज को अर्जेंटीना की सीनेट (सीनेडो) में सदस्य मनोनीत किया गया है। विभा पिछले डेढ़ साल से वहां रह रही हैं। वहां रहकर विभा ने ब्रेस्ट कैंसर और जीका वायरस की दवाइयां बनाने में अहम योगदान दिया है। विभा भारद्वाज की इस उपलब्धि पर अर्जेंटीना की सीनेट ने उन्हें सदस्य मनोनीत किया है। यह जानकारी विभा के पिता वेद पुजारी ने दी। विभा की इस सफलता पर भिवानी में खुशी का माहौल है।


विभा भारद्वाज के पिता वेद पुजारी ने बताया कि उसकी बेटी ने 2004 में देहरादून से माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन की थी। इसके बाद 2008 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की। इसके बाद विभा ने माइक्रोबायोलॉजी में ही पीएचडी भी की। विभा ने करनाल के दयाल सिंह कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी की। इसके बाद सीएसएसआरआई (केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान) में बतौर वैज्ञानिक नौकरी की।

अब वह पिछले डेढ़ साल से अर्जेंटीना में है। वहां रहकर विभा ब्रेस्ट कैंसर और जीका वायरस की दवाइयों पर शोध कर रही है। अर्जेंटीना जाने से पहले विभा करनाल के सीएसएसआरआइ (केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान) में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत थीं।


बीती 16 अगस्त को भारतीय दूतावास में एक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था। इस कार्यक्रम में विभा भी शामिल थी। विभा की मुलाकात अर्जेंटीना की रहने वाली मिसेज क्रिस से हुई। क्रिस ने विभा को रेडियो पर भाषण देने के लिए कहा। उन्होंने अर्जेंटीना के रेडियो स्टेशन पर स्पेनिश भाषा में विश्व शांति एवं पर्यावरण विषय पर भाषण दिया था। 52 मिनट के इस भाषण को पूरे देश में प्रसारित किया गया और सरकार ने भी सराहा था। इस भाषण से प्रभावित होकर वहां की सीनेट ने उसे सदस्य मनोनीत करने का निर्णय लिया।

विभा के पिता वेदपुजारी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि वह अर्जेंटीना जैसे देश में सीनेट सदस्य मनोनीत की गई है। उन्होंने बताया कि विभा ने ऐसी तकनीक भी ईजाद की है, जिससे गंगा नदी को स्वच्छ किया जा सकता है। इसके लिए विभा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई-मेल भी की हैं। हालांकि पीएमओ की ओर से विभा से तकनीक मांगी गई, लेकिन विभा ने इनकार कर दिया। वेदपुजारी ने बताया कि विभा को ब्राजील की संसद की ओर से भी न्यौता मिला है। ब्राजील की संसद ने उसे 2 दिसंबर को संसद को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है।

ये हैं विभा के फैमिली मैंबर
विभा के पिता वेद पुजारी ने बताया कि विभा पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर है। उनकी सबसे बड़ी बेटी रीटा भारद्वाज गुडग़ांव में प्रोफेसर हैं। दूसरे नाम पर विभा है। तीसरी बेटी प्रेरणा भारद्वाज न्यूजीलैंड में इंटीरियर डिजाइनर हैं। क्षमा भारद्वाज हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रही हैं। भाई अश्वनी भारद्वाज बीटेक हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।