28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बियाह वाली गारी’ सॉन्ग इंटरनेट पर हो रहा वायरल, वीडियो

भोजपुरी का लोकगीत ‘बियाह वाली गारी’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह लोकगीत विशेषतौर पर शादी समारोह में गाया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhojpuri folk song biyah wali gari viral on internet

Bhojpuri folk song biyah wali gari

उत्तर प्रदेश और बिहार में शादी समारोह में एक विशेष तरह का लोकगीत गाया जाता है। जिसे लोग 'बियाह वाली गारी' कहते हैं। इस लोकगीत की लोकप्रियता उत्तर भारत में काफी है। शादी समारोह में इसे गाया जाना शुभ माना जाता है।


अब यूट्यूब पर इस लोकगीत को नए अंदाज में गाया गया है। यूट्यूब पर यह गीत ‘बियाह वाली गारी’ के नाम भोजपुरी का यह लोकगीत रिलीज हुआ है। इस गीत को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते ही हुए हैं। इसे मोहिनी, सोनल और अनन्या ने आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव का 'भिज जाला लहंगा' हुआ रिलीज, रानी संग रोमांस करते दिखे एक्टर


अब यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी रील खूब देखी जा रही है। इसे काफी नए अंदाज में पेश किया गया है। वहीं इंस्टाग्राम पर इसकी रील देखकर लोग इसे यूट्यूब पर सर्च भी कर रहे हैं।