
भोजपुरी फिल्मों की क्वीन अक्षरा सिहं (Akshara Singh) बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची। उन्होंने मंगलवार को बिहार के पटना स्थित पनाश होटल में बागेश्वर धाम से मुलाकात की। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पिता विपिन सिंह भी मौजूद रहे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अक्षरा सिंह ने गाना भी सुनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान बाहुबली अनंत सिंह (Ananat Singh) की पत्नी और मोकामा से आरजेडी की विधायक नीलम देवी (Neelam Devi) भी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंची। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद रहे।
जाहिर है कि अक्षरा सिंह एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं। वे अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गानों की वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इस बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अपने पिता के साथ पहुंची अंक्षरा सिंह ने भक्ति गीत भी गाया। जब अक्षरा सिंह धीरेंद्र शास्त्री के सामने 'लाज रखियो...' गा रही थीं उस वक्त वहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे।
बता दें कि पटना से सटे नौबतपुर में चले रहे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अब तक कई चर्चित हस्तियां पहुंच चुकी हैं। इसी बीच अक्षरा सिंह भी पहुंची। बता दें कि एक्ट्रेस ने पटना में एक निजी कार्यक्रम में कहा था कि वे जब भी मौका मिले बागेश्वर धाम से मिलने जरूर जाएंगी। तब बाबा के लिए श्रद्धा और ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर धाम बिहार की धरती पर आए हैं, मैं बाबा से मिलने कभी भी जा सकती हूं।
बता दें कि नौबतपुर में आज बागेश्वर धाम के कथा का अंतिम दिन है। बाबा दोपहर दो बजे होटल पनाश से नौबतपुर के लिए निकलेंगे। नौबतपुर में रोजाना पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा को सुनने के लिए भक्त की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान बागेश्वर धाम ने श्रद्धालुओं में उत्साह को देखते हुए कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस कथा कार्यक्रम के चौथे दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा।
Published on:
17 May 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोजपुरी
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
