6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Bhojpuri Song: ‘जानू कमाले लागेला’ में गोल्डी यादव की धमाकेदार आवाज, गाने ने मचाया गर्दा

Bhojpuri Song:  गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री स्नेहा बकली का नया भोजपुरी गीत 'जानू कमाले लागेला' रिलीज हो गया है। ये दर्शकों के बीच काफी फेमस हो रहा है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Bhojpuri-Song-janu-kamale-lagela-goldi-yadav-newsong-release

जानू कमाले लागेल भोजपुरी गाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक और धमाकेदार गीत 'जानू कमाले लागेला' रिलीज हो गया है। इस लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

गीत में गायिका गोल्डी यादव की आवाज और अभिनेत्री स्नेहा बकली की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘जान मारे जान हंस के तकलका’ गाने में माही श्रीवास्तव ने जीता फैंस का दिल, करने लगा ट्रेंड

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'जानू कमाले लागेला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में स्नेहा बकली नजर आ रही हैं। गाने के बोल लिखे हैं रवि यादव ने, जबकि विक्की वॉक्स ने संगीत दिया है। गीत को कोरियोग्राफर रौनक शाह ने कोरियोग्राफ किया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और रति पांडे का होली धमाका, ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ हुआ 1M पार

स्नेहा बकली बोलीं-मस्ती से भरपूर गाना, शूटिंग में आया मजा

अपने इस नए भोजपुरी गाने के रिलीज के बाद स्नेहा बकली ने कहा-"ये लोकगीत मस्ती से भरपूर है। गाने की शूटिंग में जो मजा आया, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे गाने में परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात रही। मैं इस बढ़िया प्रोजेक्ट के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से धन्यवाद करती हूं।"

गोल्डी यादव का गाना जानू कमाले लागेला

लोकप्रिय भोजपुरी गायिका गोल्डी यादव ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा-"इस गाने को गाते समय मुझे रंगदारी और मस्ती वाली फीलिंग आ रही थी। यह गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है, ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं तहे दिल से सभी श्रोताओं और रत्नाकर सर को धन्यवाद देती हूं।" आप भी देखिए ये गाना: