9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Chhath Puja 2023: राकेश मिश्रा का गीत ‘पहिला छठ’ हुआ रिलीज, घर की याद दिला देगा ये वीडियो

Chhath Puja 2023 New Song: राकेश मिश्रा का ‘पहिला छठ’ गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आएगा।

2 min read
Google source verification
chhath_puja_2023_rakesh_mishra_new_song_release_pahila_chhath_watch_video_.jpg

सुपर स्टार राकेश मिश्रा का छठ गीत ‘पहिला छठ’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

Chhath Puja 2023 New Song: लोक आस्था के महापर्व छठ को महज कुछ दिन बाकि है, लेकिन उससे पहले ही छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच भोजपुरी के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का गाना ‘पहिला छठ’ रिलीज हो गया है। राकेश मिश्रा का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह बेहद ही मधुर गीत है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आने वाली है।


इस छठ गीत में राकेश मिश्रा की सुरीली आवाज भक्ति के भाव को और भी पुख्ता करती नजर आ रही है। बिहार और यूपी में छठ पूजा को बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, जिसमें भोजपुरी लोक संगीत की भी भूमिका अहम होती है। इसको देखते हुए राकेश मिश्रा ने अपना यह छठ गीत रिलीज कर दिया है, जो लोगों को बेहद भा रही है।


जानिए राकेश मिश्रा ने क्या कहा
राकेश मिश्रा ने इस छठ गीत को लेकर कहा, “इसका थीम उन महिलाओं के लिए है जो पहली बार छठ का व्रत कर रही है। छठ का व्रत बेहद पवित्र और स्वच्छता के साथ मनाया जाता है। 36 घंटे निर्जला उपवास वाले इस व्रत को हमने गाने में पिरोकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है। उम्मीद करता हूं यह सबों को बेहद पसंद आएगी। छठ पूजा हमारी संस्कृति की अनूठी पहचान है।”

एक्टर ने आगे कहा, “हर साल इसे हम लोग पूरी श्रद्धा और तन्मयता के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी सब का छठ अच्छा हो और भगवान भास्कर सबों की मनोकामना पूर्ण करें यही मेरी कामना है। साथ ही में शब्दों से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इस गाने को मैंने गया जरूर है लेकिन यह आप सबों का गाना है जो छठी माई को समर्पित है।”

यहां देखें वीडियो



गाना ‘पहिला छठ’ गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, लेकिन इसके गीतकार पवन पांडेय है। जो भोजपुरी में कई सुपरहिट गाने लिख चुके हैं। इस गाने के संगीतकार रोशन सिंह है, निर्देशक आर्यन देव हैं। वही राकेश मिश्रा ने अपने फ्रेंड्स से इस गाने पर ढेर सारे रील्स बनाकर शेयर करने का आग्रह किया है।