7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Film 2024: खत्म हुआ खेसारी लाल यादव की मूवी ‘अपराधी’ का इंतजार, इस दिन होगी रिलीज

Khesari Lal Yadav Movie: भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म अपराधी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

2 min read
Google source verification
Khesari Lal Yadav Upcoming Movie Apradhi First Look And Release Date

Khesari Lal Yadav Upcoming Movie: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म अपराधी दुर्गा पूजा के अवसर पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।फिल्म अपराधी का निर्माण दक्षा फिल्म इंडिया के बैनर तले किया गया है और निर्देशन शेखर शर्मा ने किया है।

अपराधी की स्टारकास्ट

फिल्म अपराधी में खेसारी लाल का दमदार एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। इसमें गांव का खास अंदाज दिखाया जाएगा। फिल्म में ऋतु सिंह, मेघाश्री, और रक्षा गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। बिहार और झारखंड में फिल्म का वितरण रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song 2024: ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ गाने में Mahi Shrivastava ने खूब उड़ाया गरदा, गायिका Karishma Kakkar ने लूटी महफिल

फिल्म अपराधी को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा-ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें मेरा किरदार एक्शन और रोमांस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। खासकर इस दुर्गा पूजा के मौके पर इसे रिलीज करना मेरे लिए खास है, क्योंकि ये फिल्म परिवार और समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उजागर करती है। हमारी टीम ने इस पर कड़ी मेहनत की है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे बहुत प्यार देंगे।"

यह भी पढ़ें: इन भोजपुरी एक्ट्रेस का है इंडस्ट्री में जलवा, बोल्डनेस में देती हैं बॉलीवुड को टक्कर

अपराधी का संगीत

उन्होंने ये भी कहा कि अपराधी में गांव का असली अंदाज और जज्बात दिखाने की कोशिश की गई है, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर जरूर एंजॉय करेंगे। फिल्म अपराधी का संगीत शेखर शर्मा और आर्या शर्मा द्वारा तैयार किया गया है, जबकि गीत विजय चौहान और विक्की विशाल ने लिखे हैं। फिल्म का म्यूजिक लेबल टीम फिल्म्स के तहत रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kanguva: फाइनल हो गई ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट, सूर्या की मूवी इस दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाका

फिल्म की कहानी और पटकथा अरविन्द तिवारी ने लिखी है। निर्माता दक्षा फिल्म इंडिया है। संगीत शेखर शर्मा, आर्या शर्मा का और कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं। डीओपी आरआर प्रिंस, मार्केटिंग हेड विजय यादव और संपादक बृजेश मालविया हैं।