8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल के कमरे में Ravi Kishan की ऐसी हरकत देख घबरा गए थे Khesari Lal Yadav!

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में एक बार एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, जिसकी वजह से वो खुद भी बेहद डर गए थे।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 29, 2022

होटल के कमरे में Ravi Kishan की ऐसी हरकत देख घबरा गए थे Khesari Lal Yadav

होटल के कमरे में Ravi Kishan की ऐसी हरकत देख घबरा गए थे Khesari Lal Yadav

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हफ्ते में खेसारी लाल के एक से दो गाने रिलीज होते ही रहते हैं, जो दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं। उनके गानों को लोग मिलियन्स में देखते हैं, जो ट्रोडिंग में भी बने रहते हैं। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स किसी न किसी वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। एक बाद खेसारी लाल कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के दूसरे सीजन में एक्टर और नेता रवि किशन (Ravi Kishan) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था।

शो के दूसरे सीजन में एक बार भोजपुरी इंडसट्री के सुपरस्टार खेलारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua) के साथ एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान सभी स्टार्स ने कपिल के साथ बड़ी मस्ती की और साथ ही अपनी जिंगदी से जुड़े कई मजेदार किस्से बताए।

इसी बीच खेसारी लाल ने रवि किशन के बारे एक ऐसा किस्सा बताया, जिसको सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने बताया था कि एक बार होटल के कमरे में वो रवि किशन की एक हरकत से बहुत डर गए थे। उस किस्से को याद करते हुए खेसाली लाल ने बताया कि 'एक बार वो होटल के कमरे में अकेले बैठे थे और रवि जी बनियान पहने हुए अचानक बाथरूम से बाहर आए'।

यह भी पढ़ें:'गोले को घर छोड़कर काम पर जाने का नहीं होता अफसोस', Bharti Singh की इन बात ने कर दिया सबको हैरान


खेसारी लाल ने आगे बताया कि 'रवि खुद के गाल और छाती पर हाथ मारते हुए चिल्लाने लगे'। खेसारी लाल कहते हैं कि 'उनको ऐसे देखकर मैं इतना गया, मुझे लगा कि उन्हें किसी भूत ने पकड़ लिया। मैं बाहर गया और निरहुआ से बोला कि रवि भैया को कुछ हो गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है, तब इन्होंने मुझे बताया कि वो उनका स्टाइल है वो इसी तरह करते हैं'।

ये किस्सा सुनने के बाद कपिल शर्मा के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। खेसारी लाल ने आगे कहा कि 'अभी तो रवि किशन पाताल से चुनाव लड़ रहे हैं'। उनकी बात पर निरहुआ कहते हैं कि 'कुछ दिन पहले BJP ज्वाइन करने के बाद रवि भैया से पूछा गया कि कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं?', तो रवि भैया ने कहा पाताल से भी चुनाव लड़ा दें तो मैं जीत जाऊंगा। अब लोग ढूंढ रहे हैं कि पाताल के किस जगह से चुनाव लड़ाया जाए'।

यह भी पढ़ें: Noida Twin Tower Demolition पर वायरल हुए ये बॉलीवुड मीम्स! देखते ही छूट जाएगी हंसी