Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Movie: अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग मूवी ‘मेरे जीवन साथी’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार है स्टोरी

Mere Jeevan Saathee Trailer: अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
Mere Jeevan Saathee Trailer out Arvind Akela Megha Shree movie

Mere Jeevan Saathee Trailer: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और निर्माता निशांत उज्जवल की बहुप्रतीक्षित फिल्म मेरे जीवन साथी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म मेरे जीवन साथी की कहानी दहेज और शिक्षा से जुड़ी है, जिसमें कल्लू एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अनपढ़ है और उसकी शादी नहीं हो रही, फिर उसे स्कूल टीचर से प्यार होता है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song 2024: माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी’ रिलीज, मचा दिया धमाल

मेरे जीवन साथी स्टारकास्ट 

फिल्म मेरे जीवन साथी में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनके साथ मेघाश्री, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, रामसूजान सिंह, विद्या सिंह, रिंकु आयुषि, नन्हे पांडे, विवेक, अभय राय, संजु सोलंकी जैसे सितारे भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है, सह-निर्माता मनीष कुमार हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: काजल त्रिपाठी का नया गाना रिलीज, ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ में फेल किया बॉलीवुड

निर्माता निशांत उज्जवल ने फिल्म मेरे जीवन साथी को लेकर कहा- ‘ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इसे बनाने में हमारी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। कहानी, संगीत, निर्देशन और कलाकारों का प्रदर्शन बेहद शानदार है। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जो दर्शकों के दिलों को छूयेगा। हमने कोशिश की है कि भोजपुरी सिनेमा को एक नया आयाम दिया जाए और दर्शकों को एक बेहतर सिनेमाई अनुभव मिले।’

यह भी पढ़ें: Kamariya Lollypop: ‘राजाराम’ का नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज, खेसारी लाल यादव और नम्रता का जबर डांस नंबर

उन्होंने आगे कहा- ‘अरविंद अकेला कल्लू और मेघाश्री जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना अद्भुत रहा। पूरी टीम का समर्पण फिल्म में साफ झलकता है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को उतना ही प्यार देंगे, जितनी लगन से इसे बनाया गया है। ये फिल्म प्रेम, परिवार और समाज की भावनाओं को दर्शाती है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।’

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

मेरे जीवन साथी ट्रेलर

फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लालजी यादव ने लिखे हैं। संगीत ओम झा का है।गाने प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी और दुर्गेश भट्ट ने लिखे हैं, छायांकन मनोज सिंह ने किया है, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह 'जीतू' ने निभाई है। नृत्य निर्देशन राम देवन और कला निर्देशन राजा कार्यकारी निर्माता ने किया है। यहां देखिए ट्रेलर: