7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kamariya Lollypop: ‘राजाराम’ का नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज, खेसारी लाल यादव और नम्रता का जबर डांस नंबर

Kamariya Lollypop: खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का पार्टी एंथम ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
Rajaram Movie Song Kamariya Lollypop Starring Khesari Lal Yadav And Namrita Malla Release

Kamariya Lollypop: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म राजाराम का डांसिंग नंबर ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज हो गया है।

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाना

कमरिया लॉलीपॉप गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ साथ सारे लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुआ है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है। इस पार्टी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला अपनी शानदार अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: महापर्व छठ पर आधारित मूवी ‘छठ के बरतिया’ हुई रिलीज, फ्री में देखें यहां

यह भी पढ़ें: Chhath Song: छठ पर रिलीज हुआ काजल त्रिपाठी का लेटेस्ट गाना ‘चला पिया देवे अरघिया’, हो रहा ट्रेंड

फिल्म राजाराम का नया गाना

इसके लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और म्यूजिक विनय विनायक का है। गाने के कंपोजर के आर के यादव, निर्देशक सूरज कटोच और कोरियोग्राफर गीता टम्टा हैं। फिल्म ‘राजाराम’ का निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल हैं और निर्माता पराग पाटिल के साथ आर आर प्रिंस भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बहुत मन्नतों के बाद पैदा हुई थीं Sharda Sinha, लोकगीतों की मल्लिका ने Chhath, शादी, फिल्मी गीतों के लिए जब भी दी आवाज छा गई

फिल्म राजाराम रिलीज हो चुकी है

ये फिल्म 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गाने को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि ‘कमरिया लॉलीपॉप’ एक ऐसा गाना है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ डांस नंबर ही नहीं बल्कि एक ऐसा गाना है जो साल के अंत में पार्टी एंथम बन जाएगा।

गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि फिल्म ‘राजाराम’ के हर गाने खास हैं। चाहे वो ‘चुम्मा चुम्मा’ हो, टाइटल ट्रेक हो या अब ये पार्टी सॉन्ग।