Nirahua- Amrapali Video: भोजपुरी की सबसे फेमस जोड़ी आम्रपाली और निरहुआ का इन दिनों एक गाना जमकर फेमस हो रहा है। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर आते ही फैंस के दिलों में आग लगा देती है।
Nirahua- Amrapali Video: भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे इन दिनों जमकर ट्रेंड हो रहे है। दोनों का एक गाना यूट्यूब पर जम कर वायरल हो रहा है। इस गाने की लाइन है ‘पिया के बिना ना लागे जिया’। दोनों के इस गाने की लोग बार बार यूट्यूब पर देख रहे है। और जम कर तारीफ कर रहे है। इस गाने में दोनों एक दूसरे के लिए किस तरह से तड़प रहे है वो साफ़ देखा जा सकता है।
दोनों ने लगाईं बारिश में आग
भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ जंचती है। दोनों जब भी किसी फिल्म में या गाने में साथ नजर आते हैं, तो स्क्रीन पर आग लगा देते थें। इन दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। निरहुआ और आम्रपाली की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ऐसी है कि बारिश में भी आग लगा दे। देखिए उनका बारिश में फिल्माया गाया 'पिया के बिना ना लागे जिया', जो यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।