Blind Film Review: सोनम कपूर की फिल्म ‘ब्लाइंड’ आज यानी 7 जुलाई को रिलीज हो गई। फैंस काफी दिनों से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म काफी थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर होगी। लेकिन रिलीज होने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। फिल्म के अंदर ऐसे काफी सारे पहलू थे जिसको देखने के बाद ऐसा लगा कि इसे और बेहतर किया जा सकता था।