
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म का रिलीज डेट आउट
Mr. And Mrs.Mahi: जान्हवी कपूर और राजकुमार राव एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज डेट आउट हो चुकी है। जिसको लेकर फैंस काफी खुश दिखाई दे रहें हैं। इससे पहले इनकी हॉरर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रूही आई थी। इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं और यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2022 में शुरू हुई थी अब लगभग शूटिंग खत्म होने वाली है।
रिलीज डेट हुई आउट
जान्हवी कपूर और राज कुमार राव की फिल्म की रिलीज डेट आउट हो चुकी है। करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का निर्माण कर रहा है। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से एक ट्वीट आया जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। खबर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्सन में लिखा, "एक सपना, जिसका पीछा दो दिल कर रहे हैं! शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर - #MrAndMrsMahi 15 मार्च, 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।" इस ट्वीट में आगे लिखा गया,"जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, जो करण जौहर, जी स्टूडियोज, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने बनाई है।"
Published on:
04 Jul 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
