19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baba Bageshwar से लंदन में मिले निरहुआ और आम्रपाली, हर-हर महादेव बोलकर गाए गाना

Nirahua And Aamrapali With Baba Bageshwar: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे बागेश्वर धाम जा पहुंचे। इससे पहले रवि किशन और मनोज तिवारी बागेश्वर धाम पहुंचे थे। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं, आखिर क्या बात है जो भोजपुरी एक्टर्स बागेश्वर बाबा से मिल रहे हैं?

2 min read
Google source verification
Nirahua and Aamrapali Dubey meet with Baba Bageshwar

बाएं से निरहुआ बीच में बागेश्वर बाबा दाएं में आम्रपाली दुबे

Nirahua And Aamrapali With Baba Bageshwar: इन दिनों बाबा बागेश्वर सुर्खियों में बने हुए हुई हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो खूब वायरल होते हैं। बाबा से मिलने अक्सर कोई न कोई बड़ा सेलिब्रिटी मिलने आते रहते हैं। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ अपने साथ आम्रपाली दुबे को लेकर बागेश्वर धाम जा पहुंचे। इस दौरान निरहुआ ने बाबा के लिए स्पेशली गाना भी गाया, जिसे सुन कर बाबा बेहद खुश हो गए।

आम्रपाली ने बाबा बागेश्वर के दरबार से अपनी और निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में दिनेश लाल यादव बाबा के सीधे हाथ की तरफ बैठे उनसे आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं उल्टे हाथ की तरफ आम्रपाली अपने दोनों हाथ जोड़े श्रद्धाभाव से बैठी दिखीं।

बाबा अपने स्थान पर चौकड़ी लगाए दिखें
भोजपुरी के ये दोनों सितारे बाबा के चरणों में नदमस्तक होते नजर दिखें। वहीं बाबा अपने स्थान पर चौकड़ी लगाए हाथ जोड़े दिखाई दिए। इससे पहले बाबा बागेश्वर से मिलने भोजपुरी अभिनेता और BJP के सांसद रविकिशन और मनोज तिवारी पहुंचे थे। अब निरहुआ और आम्रपाली दुबे पहुंचे हैं।

फैंस ने कमेंट किया
इस फोटो पर तमाम स्टार्स और फैंस ने कमेंट किया है। आम्रपाली ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ब्लेस्ड। ऐसे में पूनम दुबे ने फोटो को देख लिखा जय श्री राम। राहुल शर्मा ने कहा तस्वीर पर प्यार लुटाते दिखे। तो वहीं अमरीश सिंह ने लिखा जय हो।

निरहुआ बाबा के लिए स्पेशल गाना गाते दिखे
इसके अलावा निरहुआ भैया ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ शेयर किया। वीडियो में निरहुआ काफी एक्टिव दिखाई दिए। बाबा के स्पेशल मेहमानों को जब स्टेज पर बुलाया गया तो निरहुआ बाबा के लिए एक स्पेशल गाना गाते दिखे।

वीडियो में निरहुआ ने कहा कि 'गुरू के चरणों में दो लाइन अर्पित करता हूं। इसके बाद वो गाना शुरू कर देते हैं। निरहुआ ने कैप्शन में फैंस को इनफॉर्म किया कि वे लंदन गए थे। वहां बाबा जी के दर्शन हुए। निरहुआ ने लिखा, “आज लंदन में पुज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जय श्रीराम।”