1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“पूर्वांचल” वेब सीरीज इस दिन होगी OTT पर रिलीज, कटेगा बाहुबलियों का सर बहेंगी खून की नदियां

Bhojpuri Web Series Purvanchal: बाहुबली ‘कालीन भैया’ और मुन्ना त्रिपाठी वाला अंदाज दोबारा देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए भौकाल मचाने वाली वेब सीरीज ‘पूर्वांचल’ OTT पर रिलीज हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 17, 2024

bhojpuri_web_series_purvanchal.jpg

Bhojpuri Web Series Purvanchal

Bhojpuri Web Series Purvanchal: क्राइम सिनेमा देखने के शौक़ीन हैं। बाहुबली ‘कालीन भैया’ और मुन्ना त्रिपाठी वाला अंदाज दोबारा देखना चाहते हैं फिर देर किस बात की है। आप सब के बीच 21 फ़रवरी को भौकाल मचाने वाली वेब सीरीज ‘पूर्वांचल’ OTT पर रिलीज हो रही है। वेब सीरीज ‘पूर्वांचल’ का ट्रेलर ऑलरेडी रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में क्राइम, लव एंगल और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला है। वेब सीरीज में यूपी पुलिस और पूर्वांचल के बाहुबलियों की सीधी भिड़ंत दिखाई गई है। ऐसे में डायरेक्टर धीरज पंडित को पूरी उम्मीद है, यह वेब सीरीज लोगों के दिलों पर राज करेगी!

मौत का तांडव मचाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे धमाकेदार वेब सीरीज ‘पूर्वांचल’ ओटीटी ‘चौपाल’ ऐप पर 21 फ़रवरी 2024 को रिलीज की जा रही है। ‘पूर्वांचल’ वेब सीरीज में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ लीड रोल में नजर आएंगे। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ वह रोमांस करते नजर आएंगे। ‘पूर्वांचल’ वेब सीरीज में एक्टर अवधेश मिश्रा ने बाहुबली का रोल किया है। यह वेब सीरीज यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है।

इस वेब सीरीज पर काफी पैसा खर्च किया गया है। डायरेक्टर धीरज पंडित का कहना है, ‘पूर्वांचल’ वेब सीरीज पर हमने काफी समय दिया है। एक्टर्स ने इस पर खूब काम भी किया है। हमें उम्मीद है, लोगों को यह खूब पसंद आएगी। वजह भी साफ़ है, ‘पूर्वांचल’ वेब सीरीज की कहानी दमदार और जरा हट के है।

ये भी पढ़ें: सनी लियोनी की हरकत से फैंस हैरान, वीडियो देख बोले- “पुरानी आदत है”