
Bhojpuri Romantic Song Video: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में हमेशा आप सबने अधिकतर गानों में आम्रपाली (Amrapali Dubey) के साथ निरहुआ (Nirahua) को देखा होगा। लेकिन इस बार आम्रपाली की सौतन बनी हुई काजल रघवानी (Kajal Raghwani) है। इनके बीच काफी ट्विस्ट देखने को भी मिल रहा है।
दरअसल, एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें निरहुआ भोजपुरी की अदाकारा आम्रपाली और काजल के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि इन तीनों की केमिस्ट्री काफी जंचती हुई नजर आ रही है।
सुपर स्टार एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी हुई है, जिसमें सौतन बनी हुई है
गाने के इस वीडियो में दोनों ही सुपर स्टार एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी हुई है और सौतन को लेकर निरहुआ से शिकायत कर रही है। लेकिन इस बार आम्रपाली की सौतन बनी हुई काजल रघवानी (Kajal Raghwani) है। इनके बीच काफी ट्विस्ट देखने को भी मिल रहा है।
आपको बता दें कि इस गाने का नाम दिलवा डीहा ना ए राजा सौतानिया के’ (Dilwa Diha Na Ae Raja sautaniya ke) है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में आम्रपाली और काजल राघवानी एक दूसरे की सौतन बनी हुई है।
वीडियो पर जमकर वायरल
इस वीडियो के आने के बाद उनके चाहने वाले भी इनकी जमकर तारीफ कर रहे है और बार बार सर्च कर इस रोमांटिक वीडियो को देख मज़े ले रहे है। निरहुआ, आम्रपाली और काजल राघवानी पर फिल्माए गए इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Updated on:
13 Jun 2023 02:08 pm
Published on:
13 Jun 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोजपुरी
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
