27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लबनी से ताड़ी’ राकेश मिश्रा का नया गाना हुआ सुपर फ्लॉप, जानें 24 घंटे में कितने मिले व्यूज

Rakesh Mishra New Song: गाने के बारे में राकेश मिश्रा का कहाना है कि गाना ‘लबनी से ताड़ी’ गांव-घर में गाए और सुने जाने वाला लोकगीत जैसा है। उनका गाना सुन लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। लेकिन ऐसा अगर सच में होता तो इसे जबरदस्त व्यूज मिलते।

2 min read
Google source verification
Rakesh Mishra new song Labni Se Taadi is super flop

राकेश मिश्रा

Rakesh Mishra New Song: भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का एक गाना ‘लबनी से ताड़ी’ आया है। नए सॉन्ग को अभिनेता ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज में प्रस्तुत किया है। इतना ही नहीं वे ही इस म्यूजिक वीडियो के लीड हीरो हैं।

गाने में उनके साथ ‘राज नंदनी’ ने भी इस गाने को गाया है। गाने के बारे में राकेश मिश्रा का कहाना है कि गाना ‘लबनी से ताड़ी’ गांव-घर में गाए और सुने जाने वाला लोकगीत जैसा है। यह बेहद शानदार और मदमस्त कर देने वाला गाना है। जो इस गाने को एक बार पूरा देखेगा, फिर वह इसे कई बार देखेगा और सुनेगा।

सिंगर ने कहा कि उनका गाना सुन कर लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
इसके आगे उन्होंने कहा कि इस गाने को सभी संगीत प्रेमी सुने और अपने दोस्तों को भी सुनाएं। बेहद मजा आएगा। हालांकि, सिंगर ने जिस तरह से गाना को लेकर दावा किया। परिणाम ठीक उसके विपरीत आया। सिंगर ने कहा कि उनका गाना सुन लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। लेकिन ऐसा अगर सच में होता तो इसे जबरदस्त व्यूज मिलते। राकेश मिश्रा का नया गाना सुपर फ्लॉप साबित हुआ है।

जैसी उम्मीद की थी उस तरह से व्यूज नहीं मिले
24 घंटे में 12 हजार की व्यूज ही मिले हैं और 1 हजार लोगों ने इस पर लाइक किया है। गाना में राकेश मिश्रा की हीरोइन ने मौसम के मिजाज के अनुसार परफोर्म किया। लेकिन वे लोगों को इंप्रेस नहीं कर सकीं। भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा ने सॉन्ग से जैसी उम्मीद की थी, उस तरह से ये व्यूज हासिल नहीं कर सके।

गाना ‘लबनी से ताड़ी’ के गायक राकेश मिश्रा और राज नंदनी हैं, जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में एंजेल लिजा नजर आई हैं, जो भोजपुरी में अभी नई हैं। गाने के गीतकार निहाल मिश्रा और संगीतकार रौशन सिंह हैं। निर्देशक आर्यन देव और डिज़ाइन पटेल रवि सिंह का है।

यह भी पढ़ें: कम उम्र में कयामत ढातीं नजर आईं ये 7 हसीनाएं, बॉलीवुड और सोशल मीडिया से कमाती है करोड़ों रुपए

इससे पहले राकेश मिश्रा का ‘मलाई बरफ’ रिलीज हुआ था जिसे महज एक ही दिन में इससे एक मिलियन लोगों ने देख लिया है। यह समर स्पेशल गाना ‘मलाई बरफ’ भी उनके यूट्यूब चैनल राकेश मिश्रा ऑफिशियल पर रिलीज हुआ था, जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद कर रहे हैं।