3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेसारी लाल जब हीरो भी नहीं थे तो मैं हीरोइन थी, रानी चटर्जी को आया गुस्सा, दे डाली ये धमकी

मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने गुस्से में कहा- दोबारा ऐसी फालतू न्यूज चलाई तो आपके चैनल पर एफआईआर कर दूंगी…

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 30, 2025

Rani Chatterjee got angry

Rani Chatterjee got angry

Rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने खिलाफ चल रही एक खबर को 'फेक न्यूज' करार देते हुए कड़ी नाराजगी जताई है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह पहली बार नहीं है जब रानी ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले भी वह कभी सुसाइड तो कभी किसी को लात मारने की धमकी दे चुकी हैं।

रानी चटर्जी ने एक विशेष न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर की और संबंधित चैनल को जमकर लताड़ लगाई।

दोबारा ऐसी फालतू न्यूज चलाई तो आपके चैनल पर एफआईआर कर दूंगी …

रानी ने लिखा, “दोबारा ऐसी फालतू न्यूज चलाई तो आपके चैनल पर एफआईआर कर दूंगी। कोई सबूत है आपके पास कि रानी, खेसारी के साथ काम करने को तरसती है या मैंने उन्हें डिमोटिवेट किया है। खेसारी जी तो कुछ भी बोल देते हैं, उन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा दिखाना होता है।”

शेयर किए गए न्यूज में लिखा था, "खेसारी के साथ काम करने से रानी ने मना कर दिया था, अब उनके साथ काम करने को तरसती हैं।"

न्यूज चैनल को समझाते हुए रानी ने आगे लिखा, “खेसारी लाल जब हीरो भी नहीं बने थे, उसके कई साल पहले से काम कर रही हूं। वो ‘नागिन’ में केवल इसलिए नजर आए थे क्योंकि मैंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया था, बल्कि मैंने उनका सपोर्ट ही किया था। मैं कभी रिएक्ट नहीं करती हूं, मगर अब ज्यादा हो रहा है।”

चटर्जी ने बताया कि 20 साल के करियर में उन्हें काम के लिए कभी कोई दिक्कत नहीं आई या तरसना नहीं पड़ा। उन्होंने आगे लिखा, “खेसारी लाल की हर बात सही हो, यह जरूरी नहीं है। मैंने ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री ने उनका सपोर्ट किया है और आपको पत्रकारिता ही करनी है तो सबूत के साथ कीजिए। बता दूं कि नए एक्टर्स का जितना सपोर्ट रानी ने किया है, उतना कोई हीरोइन नहीं सोच सकती और बात रही तरसने की, तो 20 साल से भोजपुरी सिनेमा में मुझे कभी काम के लिए तरसना नहीं पड़ा।”

अभिनेत्री ने आगे बताया, “रानी चटर्जी ने जब 2004 में ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से डेब्यू किया था, तब किसी से न तो डरी और न ही तरसी थीं, तो आज 2025 में जब मैं सक्षम हूं, तो क्या तरसूंगी।”

खेसारी लाल पर अभिनेत्री ने कसा तंज

खेसारी लाल पर तंज कसते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, “सच्चाई ये है कि जिस अभिनेता की आप बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में मदद करने वाले किसी भी एक्टर की इज्जत नहीं रखी, तो आगे क्या कहूं। एक सुपरस्टार को अपने को-स्टार के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए। सच बताऊं तो मैं उनकी दोस्त हूं, लेकिन अब मैं शायद ही कभी लिख पाऊंगी कि मैं उनकी दोस्त हूं। इस तरह के झूठे इल्जाम से मैं आहत हूं।”

पहले भी कई बार गुस्से में दे चुकी हैं धमकी

न्यूज़ चैनल को धमकी देना रानी चटर्जी के लिए कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार गुस्से में आकर तीखे तेवर दिखा चुकी हैं। एक बार उनके नाम से फेक अकाउंट बनाकर कमेंट करने वाले एक यूज़र को उन्होंने सार्वजनिक रूप से लात मारने की धमकी दी थी और साथ ही मुंबई पुलिस से उस पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

साल 2020 में रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहा है। इस उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने लिखा था कि वे डिप्रेशन में हैं और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोच रही हैं। उस वक्त भी उन्होंने मुंबई पुलिस से तत्काल कार्रवाई की अपील की थी।