18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोर-जोर से भौंक रहे थे कुत्ते, तभी आई रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो कपड़े लिपटी पड़ी थी मासूम

आधी रात का समय था, बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, तभी कुत्ते भी जोर-जोर से भौंकने लगे, ऐसे में पास जाकर देखा तो हैरान रह गया.

less than 1 minute read
Google source verification
जोर-जोर से भौंक रहे थे कुत्ते, तभी आई रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो कपड़े लिपटी पड़ी थी मासूम

जोर-जोर से भौंक रहे थे कुत्ते, तभी आई रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो कपड़े लिपटी पड़ी थी मासूम

इंदौर. आधी रात का समय था, बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, तभी कुत्ते भी जोर-जोर से भौंकने लगे, ऐसे में पास जाकर देखा तो हैरान रह गया, एक बच्ची कपड़े में लिपटी हुई पड़ी थी, ये कहना था उस चौकीदार का, जिसने लावारिस हालात में पड़ी हुई बच्ची को देखा, तुरंत बच्ची को देखकर पुलिस और चाइल्ड लाइन को खबर दी गई, जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने आकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल बच्ची का स्वास्थ ठीक है, लेकिन अभी तक वह शख्स पकड़ में नहीं आया, जो बालिका को छोड़कर चला गया। बच्ची जहां मिली वहां कई कुत्ते भौंक रहे थे, ये तो अच्छा हुआ कि उनकी निगाह बच्ची पर नहीं पड़ी, अन्यथा वे उसे नौंछ-नौंछ कर खा जाते।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, किशनगंज इलाके में कोई एक माह की मासूम को छोड़कर चला गया, जब उसके रोने की आवाज आई तो वहीं मौजूद चौकीदार मौके पर पहुंचा और बच्ची के लावारिस हालत में होने की जानकारी संबंधित विभाग को दी, इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका को अपनी अभिरक्षा में लिया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने बदला टिकट का तरीका, बायोडाटा मंगाकर वार्ड में सर्वे, जीतने वाले को लड़ाएगी चुनाव

बताया जा रहा है कि आयुष्मान रेसीडेंसी के समीप चौकीदारों के झोपड़ीनुमा घर बने हुए हैं, यहां एक चौकीदार के घर के पास ही एक मासूम रोती हुई मिली, जिसकी उम्र महज एक माह बताई जा रही है। चाइल्ड लाइन टीम में शामिल सुनीता राय व राज किरण जाट ने बालिका को अस्पताल भेजने की व्यवस्था जमाई, इसके बाद पुलिस से चर्चा कर आरोपी को पकडऩे में हर मदद करने में जुटी है।