
,,,,
भोपाल। मानसून सीजन है और यह सीजन लगभग हर किसी को बेहद खूबसूरत लगता है। रिमझिम बारिश के दौर में नेचुरल खूबसूरती रखने वाले भोपाल में उड़ते, रेंगते कीड़े घरों में आ रहे हैं। जिससे हर कोई परेशान होता है। वहीं ये समस्या अकेले भोपाल की नहीं बल्कि हर घर की होती है, जब बारिश होती है। खासतौर पर शाम ढलने के बाद जलाई जाने वाली लाइट्स इन्हें अट्रैक्ट करती है और ये घर में पहुंच जाते हैं। ऐसे में इन कीड़ों से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है। क्या आप भी चाहते हैं कि मानसून सीजन में कीड़े आपके घर से दूर ही रहें? अगर हां तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि इस खबर में हम आपको बता रहे हैं मानसून में कीड़ों को घर से दूर रखने के आसान तरीके...
1. शाम होते ही घर के खिड़की-दरवाजे बंद कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजों के बीच में जो जगह खाली रहती है, इन दरारों को भरना भी जरूरी है, नहीं तो कीड़े यहां से भी आ सकते हैं।
2. जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है, वहां लाइट्स ऑफ ही रखें। खासकर छत और खिड़की के आस-पास की लाइट्स बंद रखें।
3. कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने पर कीड़े भाग जाते हैं।
4. बहुत से बरसात के कीड़े काली मिर्च से भी भागते हैं। काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें
5. घर में जितनी ज्यादा साफ-सफाई होगी उतने ही कम कीड़े नजर आएंगे। ज्यादातर कीड़े गंदगी को देखकर घर में आते हैं।
6. खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं। इस स्क्रीन से घर की रोशनी बाहर नहीं जाएगी, जिससे कीड़े घर की ओर आकर्षित नहीं होंगे।
7. पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स भी इन बरसाती कीड़ों को आसानी से भगा सकते हैं। इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है।
8. नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़े भगाने में किया जा सकता है। कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों के ठिकानों पर छिड़क दें।
9. कचरे के डिब्बे को हमेशा बंद करके रखें।
10. घर के पौधों की सफाई करें। पौधों में ही इधर-उधर छोटे कीट छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं।
Updated on:
13 Jul 2023 03:02 pm
Published on:
13 Jul 2023 02:40 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
