1. उनका असली नाम 'माहजबीं' था। मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1932 को हुआ था। जानकारों की मानें तो मीना कुमारी के जन्म के समय उनके पिता चाहते थे कि बेटा पैदा हो, लेकिन क्योंकि ऐसा नहीं हुआ इसलिए उनके पिता ने उनके जन्म के बाद ही उन्हें अनाथालय में छोड़ दिया। कुछ समय बाद मीना कुमारी की माता का दर्द देखकर वह मीना को घर वापल लाने के लिए मजबूर हो गए।