
सबहेड- बीते 12 साल में 10 ब्रिज बनें, अधिकतर में टूटफूट
भोपाल.
इंट्रो..नए नौ दिन, पुराने सौ दिन…राजधानी के ब्रिज पर ये कहावत फिट होती है। 1777 से 2011 के पहले तक बने पांच ब्रिज आज भी कायम है। थोड़े मेंटेनेंस के साथ ये लोगों को आवाजाही का एक बेहतर रास्ता दे रहे हैं, जबकि 2012 के अब तक 12 साल में 11 ब्रिज बनाए और सब टूटी-फूटी स्थिति में आ गए हैं। अधिकतर की स्लैब में गड्ढे और इनसे बाहर झांकते लोहे के एंगल कमजोर गुणवत्ता की कहानी बयां करते हैं।
ब्रिज से समझे नए और पुराने ब्रिज
एक्सपर्ट बोले…ब्रिज की स्लैब में बाइब्रेशन की कमी भी
Published on:
07 Aug 2024 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
