31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केएफ रुस्तम अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारी

इसके तहत परम विशिष्ट श्रेणी में राजधानी से जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 के मनु व्यास को, अतिविशिष्ट श्रेणी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान को यह पुरस्कार मिलेगा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjana kumar

Sep 01, 2016

mp police,kf rustamji award,mp govt. shivraj,bhopa

mp police,kf rustamji award,mp govt. shivraj,bhopa

भोपाल। मध्यप्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को केएफ रुस्तमजी पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा राज्य शासन ने बुधवार को की। आपको बता दें कि यह अवॉर्ड केंद्र सरकार की ओर से अपने ही क्षेत्र में बहादुरी, पड़ताल और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा डकैती उन्मूलन में पुलिस अधिकारियों की ओर से किए गए विशेष कार्यों को लेकर दिया जाता है।

इसके तहत परम विशिष्ट श्रेणी में राजधानी से जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 के मनु व्यास को यह पुरस्कार मिलेगा, वहीं अतिविशिष्ट श्रेणी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

राज्य शासन ने बुधवार को दो श्रेणियों में दिए जाने वाले पुरस्कार के तहत आठ अफसरों को रिवॉल्वर और प्रमाण पत्र और शेष अधिकारियों को 12 बोर की गन तथा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की।

परम विशिष्ट श्रेणी

* नीरज पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छतरपुर
* डॉ. प्रशांत पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रतलाम
* मनु व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोन 3 भोपाल
* कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी (पु) बिछिया, मंडला
* क्यूआर जैदी, तत्कालीन निरीक्षक हाल उपुअ रेल बीना

अतिविशिष्ट श्रेणी

* शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच भोपाल
* मुकेश कुमार वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रायसेन
* सुनील कुमार पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक, शाहजहांनाबाद, भोपाल
* वर्षा पटेल, निरीक्षक, थाना प्रभारी निवास, मंडला
* विनोद कुशवाह, निरीक्षक, थाना शाहपुर, जिला बुरहानपुर
* सुमेर सिंह जगैत, उपनिरीक्षक, नक्सल सेल, बालाघाट

ये भी पढ़ें

image
Story Loader