भोपाल। मध्यप्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को केएफ रुस्तमजी पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा राज्य शासन ने बुधवार को की। आपको बता दें कि यह अवॉर्ड केंद्र सरकार की ओर से अपने ही क्षेत्र में बहादुरी, पड़ताल और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा डकैती उन्मूलन में पुलिस अधिकारियों की ओर से किए गए विशेष कार्यों को लेकर दिया जाता है।