27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल के बच्चे ने दिखाई गजब की बहादुरी, जान की बाजी लगाकर 3 लड़कियों को डूबने से बचाया, 2 अन्य की मौत

MP Crime News- एमपी में एक बच्चे ने गजब की बहादुरी दिखाई। उसने खुद की जान दांव पर लगाकर 3 लड़कियों को डूबने से बचा लिया।

2 min read
Google source verification
12 year old boy saves 3 girls in Gwalior

12 year old boy saves 3 girls in Gwalior

MP Crime News- एमपी में एक बच्चे ने गजब की बहादुरी दिखाई। उसने खुद की जान दांव पर लगाकर 3 लड़कियों को डूबने से बचा लिया। 2 अन्य लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। यह वारदात ग्वालियर के पास हुई। यहां 5 सहेलियां नहाने के लिए खदान में गई थीं। इस दौरान वे गहरे पानी में डूबने लगीं। इनमें से 3 को वहां उपस्थित 12 साल के एक बच्चे ने बचा लिया जबकि 2 लड़कियां डूब गईं। दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्वालियर के पास आरोन थाना के गांव में नहाने गईं 5 बच्चियां खदान में डूब गईं।

घाटीगांव सर्कल के आरोन के भगवानपुरा गांव के पास शुक्रवार सुबह 6 बजे यह हादसा हुआ। जो किशोरियां पानी में डूब गई उनके शव शाम को खदान में उतराते हुए मिले। पुलिस के अनुसार भगवानपुरा की 17 वर्षीय सपना बंजारा अपनी 16 साल की सहेली ज्योति बंजारा व अन्य सहेलियों मनीषा, सरोज, सकीना के साथ मौर विसर्जित करने खदान पर गई थीं। पांचों सहेलियां खदान में नहाने लगीं, तभी एक फिसलकर गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने की कोशिश में अन्य सहेलियां भी गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।

खदान के पास से गुजरते 12 साल के एक बच्चे अंकित ने किशोरियों को डूबते देखा तो तुरंत एक साड़ी फेंक दी। तीन किशोरियां साड़ी पकड़कर किनारे आ गई जबकि दो किशोरी डूब गई। अंकित खुद पानी के अंदर पहुंच गया और सरोज, मनीषा तथा सकीना को साड़ी के सहारे पकड़कर सुरक्षित बाहर ले आया।

अपनी जान दांव पर लगाकर तीन किशोरियों को डूबने से बचाया

आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान ने किशोरियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया लेकिन शाम को लड़कियों के शव अपने आप पानी के ऊपर आ गए। थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान ने बताया कि 12 वर्षीय अंकित ने अपनी जान दांव पर लगाकर तीन किशोरियों को डूबने से बचा लिया पर दो बच्चियां डूब गईं।