
भोपाल. मतगणना 3 दिसंबर के लिए छोटी जेल स्ट्रांग रूम में सातों विधानसभा के लिए अलग-अलग 14 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल डाक मत पत्रों का रहेगी। एक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे। इस तरह एक टेबल पर तीन की ड्यूटी रहेगी। 15 टेबल के अनुसार 45 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी, इसके अलावा सुरक्षा में 300 से ज्यादा जवान और काफी अधिकारी रहेंगे। सबसे कम राउंड दक्षिण पश्चिम में हैं, इसका परिणाम सबसे पहले आएगा। सबसे लास्ट में गोविंदपुरा और नरेला के परिणाम आएंगे। टोटल मतदान केंद्र और पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद विधानसभा का रिटर्निंग अफसर कुल वोटों का प्रमाण पत्र जारी करेगा।
विधानसभा मतदान केंद्र राउंड
गोविंदपुरा 373 27
बैरसिया 270 20
उत्तर 246 18
नरेला 332 24
दक्षिण-प. 235 17
मध्य 245 18
हुजूर 348 25
स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुरानी जेल में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम रखा गया है। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में 300 जवान और 26 सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। गड़बड़ी को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर लगी टीवी स्क्रीन पर कार्यकर्ता नजर रखे हुए हैं। राजनीतिक दलों की तरफ से विधानसभा वार तीन-तीन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।
कुछ लोग ले रहे सेल्फी: जेल परिसर में ही कुछ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं, नेताओं के साथ आ रहे कार्यकर्ताओं ने इसे सेल्फी पॉइंट भी बना लिया है।
Published on:
22 Nov 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
