भोपाल

दो माह में बन जाएंगी 1443 किमी चिकनी-सपाट सड़कें, साढ़े 6 सौ किमी हुईं तैयार

टोल सड़कें जैसी बनाई जा रहीं 2635 किमी सड़कें, जल्द ही आम जनता को मिलेगी सुविधा

less than 1 minute read
Sep 22, 2022

भोपाल. मध्यप्रदेश के निवासियों को आने-जाने की बड़ी सुविधा मिलनेवाली है. प्रदेश में कई नई सड़कें बनाईं जा रहीं हैं जोकि टोल सड़कों जैसी ही चकाचक रहेंगी। ये सड़कें बेहद चिकनी और सपाट होंगी. इतना ही नहीं, इन सड़कों का रखरखाव भी टोल मानक जैसे ही करना होगा. ठेकेदारों के जरिए एमपीआरडीसी को सड़कों का रखरखाव कराना होगा। खास बात यह है कि कई हजार किमी की इन प्रस्तावित सड़कों में से ज्यादातर हिस्सा अगले कुछ माहों में ही बनकर तैयार हो जाएगा.

साढ़े 1443 किमी सड़कों के निर्माण का काम भी अगले दो माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा- अधिकारियों के अनुसार बैरसिया, रायसेन गैरतगंज राहतगढ़ सहित प्रदेश में कुल 2635 किमी सड़कें आम जनता को टोल सड़कों जैसी ही चकाचक मिलेगी। इन सड़कों में से साढ़े 6 सौ किमी लंबाई की सड़कें पूरी तरह बनकर तैयार हो गई हैं। इतना नहीं नहीं, साढ़े 1443 किमी सड़कों के निर्माण का काम भी अगले दो माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद शेष बची साढ़े पांच सौ किमी सड़कों के निर्माण का काम प्रारंभ किया जाएगा. इन सड़कों का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।

प्रस्तावित सड़कों पर टोल वसूली तथा रख रखाव के लिए एजेंसी भी तय कर दी जाएगी- इन चिकनी सपाट सड़कों का टोल मानक जैसे ही रख रखाव करना होगा. इसके लिए ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी जाएगी. इन ठेकेदारों के जरिए एमपीआरडीसी को सड़कों का रखरखाव कराना होगा। इसके अलावा प्रस्तावित सड़कों पर टोल वसूली तथा रख रखाव के लिए एजेंसी भी तय कर दी जाएगी।

Published on:
22 Sept 2022 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर