20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज पंद्रह हजार रुपए में खत्म हो जाएगा हर माह का सिलेंडर का खर्च, गैस कंपनियां बांटेंगी सोलर स्टोव

किचन में गैस सिलेंडर का खर्च लगभग खत्म होगा, अब छत पर बन सकेगी बिजली, 'सूर्य नूतन' से बनेगा खाना, छह फरवरी से आठ फरवरी तक ऊर्जा सप्ताह, बाहर से एनर्जी की चिंता होगी खत्म

less than 1 minute read
Google source verification
gas_6feb.png

भोपाल. किचन में गैस सिलेंडर का खर्च जल्द ही लगभग खत्म हो जाएगा. घर का भोजन 'सूर्य नूतन' से बनेगा. दीवार या छत पर लगे सोलर पैनल की तार आपके किचन तक पहुंचेगी और ये गैस स्टोव की तरह काम करेगा। रात के समय भी खाना बना सकेंगे। ये सोलर स्टोव गैस कंपनियां बांटेंगी. महज पंद्रह हजार रुपए के सूर्य नूतन सोलर स्टोव Surya Nutan solar stove से हर माह का सिलेंडर का खर्च खत्म हो जाएगा.

इतना ही नहीं, आपके घर की बिजली छत पर ही तैयार हो जाएगी। कोई अतिरिक्त बिल जमा नहीं करना होगा। ये नवाचार बेहद कम खर्च में आपको भरपूर ऊर्जा की उपलब्धता कराएंगे। आपका एनर्जी खर्च तो कम होगा यह प्रदूषण भी नहीं करेंगे। इसके लिए आप अभी से जागरूक होना शुरू कर दें। एनर्जी के क्या नए स्त्रोत है, उनके उपयोग के लिए खुद को तैयार कर लें।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव लॉन्च किया, कुछ माह में पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से मिलना शुरू हो जाएगा- हाल में सूर्य नूतन सोलर स्टोव लॉन्च Surya Nutan solar stove किया गया। कुछ माह में पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से आपको मिलना शुरू हो जाएगा। पंद्रह हजार रुपए में ये मिल जाएगा। इससे किचन में गैस सिलेंडर का खर्च लगभग खत्म हो जाएगा।

लोगों को अब परंपरागत ऊर्जा की बजाय नवीकरणीय ऊर्जा की ओर रुख करना चाहिए- सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के एक्सपर्ट संयम इंदूरख्या बताते हैं कि नवीकरणीय ऊर्जा लोगों का जीवन बदल रही है। कई योजनाएं चल रही है और लाभ देने की स्थिति में है। लोगों को अब परंपरागत ऊर्जा की बजाय नवीकरणीय ऊर्जा की ओर रुख करना चाहिए।