
भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए रन-वे पर चल रहे री-कार्पेटिंग का काम15 महीने में भी पूरा नहीं हो सका है, जबकि इसे पांच महीने में ही पूरा करना था। करीब नौ हजार लंबे रन-वे पर यह काम नवंबर 2016 में ही शुरू हुआ था। इसके लिए कई उड़ानें भी साल भर से कैंसिल हैं। इसके बाद भी शहरवासियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी नाकाम रहा है। जबकि इसका निर्णय लैंडिंग के समय टायर फटने जैसी घटनाओं को देखते हुए लिया गया था।
री-कार्पेटिंग के काम को पूरा करने के लिए पांच महीने का समय तय किया गया था। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मुंबई की नमस्तेतु इन्फ्राटेक को काम सौंपा था। तब नौ करोड़ की लागत से इस काम को सही समय पर पूरा करने की बात कही गई थी, लेकिन यात्रियों को सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है।
2016 से हो रहा काम, कई उड़ानें भी की थी कैंसिल
एक नवंबर 2016 से रन-वे पर री-कार्पेटिंग का काम जारी है। इसके चलते एयर इंडिया और जेट एयरवेज की फ्लाइट कैंसिल की गई थी। एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली उड़ान चार माह के लिए तो जेट की मुंबई से शाम 4 बजे आने वाली लाइट भी छह माह के लिए कैंसिल की गई थी। इसके अलावा दोपहर में आने वाली दो उड़ानों को भी कैंसिल किया गया था। इसमें एयर इंडिया ने दिल्ली से आने वाली तो जेट ने हैदराबाद और मुंबई से आने वाली उड़ानों को कैंसिल किया था।
यह है रन-वे पर री-कार्पेटिंग
एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए सीमेंट कांक्रीट की सड़क की तरह की रन-वे पर कारपेट की तरह एक विशेष परत बिछाई जाती है। लैंडिंग के दौरान विमान के टायर सबसे पहले इसी से टकराते हैं। इस दौरान दबाव और रगड़ के कारण टायर फटने जैसी घटना को रोकने के लिए कार्पेटिंग का उपयोग किया जाता है। री-कार्पेटिंग की आयु 5-8 साल तक होती है। इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट पर 2008 में नया रन-वे बनाया गया था। आठ साल की मियाद पूरी होने पर री-कार्पेटिंग की जरूरत महसूस की गई थी। विमानों की लैंडिंग में भी समस्या आने लगी थी
नई विमान सेवा भी शुरू हो सकेगी
रनवे पर री-कार्पेटिंग का काम किया जा रहा है। फरवरी के आखिरी सप्ताह में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने से काफी फायदा होगा। नई विमान सेवा भी विमानतल से शुरू हो सकेगी। इसके लिए हम सभी प्रयास में लगे हैं।
आकाशदीप माथुर, डायरेक्टर एयरपोर्ट
Published on:
20 Feb 2018 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
