विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। सूचना मिली थी कि रेत से भरे इन ट्रक को बिना जांच पड़ताल के भोपाल जिले की सीमा में घुसने दिया गया है। जिला खनिज अधिकारी एलएम गोयल के मुताबिक जब्त किए गए ट्रकों की रसीद जांच के बाद 10 ट्रक रसीद नहीं दिखा पाए। जो अवैध रेत पकड़ाई है, इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए ट्रकों पर रॉयल्टी की जांच चल रही है। पकड़े गए ट्रक चालकों से पूछताछ के बाद पता चल सकेगा कि रेत कहां से लाई जा रही थी। इस समय एनजीटी के आदेश के बाद से नमज़्दा से रेत उत्खनन पर रोक लगा दी गई है। यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।