7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ifs Officers Transferred: पदमाप्रिया बनीं वन विहार की डायरेक्टर

16 आइएफएस अधिकारियों के तबादले

less than 1 minute read
Google source verification
16 आइएफएस अधिकारियों के तबादले

Ifs Officers Transferred: पदमाप्रिया बनीं वन विहार की डायरेक्टर

भोपाल. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (भारतीय वन सेवा) के अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। वन विभाग ने शुक्रवार को 16 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। वन विभाग की सचिव पदमाप्रिया बालाकृष्णन को भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क का संचालक बनाया गया है। इसी तरह विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) अतुल कुमार मिश्रा को विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। आंचलिक कार्ययोजना इंदौर में पदस्थ अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (एपीसीसीएफ) कमालिका मोहंता लंबे समय से तबादला चाहती थीं। उन्हें कार्य आयोजना आंचलिक भोपाल में पदस्थ किया गया है। इस सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

कौन अधिकारी कहां से कहां
महेन्द्र सिंह धाकड़- एपीसीसीएफ प्रशासन-दो से एपीसीसीएफ कैंपा
बीएस अन्निगेरी- संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एपीसीसीएफ सूचना प्रौद्योगिकी
हरिशंकर मोहंता- पदेन वन संरक्षक इंदौर वृत्त से एपीसीसीएफ प्रशासन-दो
एचसी गुप्ता- संचालक वन विहार नेशनल पार्क से सीसीएफ वन मुख्यालय
राजीव कुमार मिश्रा- सीसीएफ कार्य आयोजना शहडोल से संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया
अनिल कुमार सिंह- सीसीएफ कार्य आयोजना बैतूल से सीसीएफ सागर वृत्त
अमित कुमार दुबे- सीसीएफ सागर वृत्त से संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी
पीजी फुलझेले- सीसीएफ कार्य आयोजना इंदौर से सीसीएफ बैतूल वृत्त
राखी नंदा- वनसंरक्षक कार्य आयोजना छतरपुर से वनसंरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त भोपाल
राजेश कुमार खरे- वनसंरक्षक कार्य आयोजना छिंदवाड़ा से वनसंरक्षक भोपाल वृत्त
अनुराग कुमार- वनमंडल अधिकारी छतरपुर (सामान्य) से उप वन संरक्षक/ओएसडी शासन
डीएस डोडवे- वनमंडल अधिकारी रतलाम (सामान्य) से वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर (सामान्य)
वेनी प्रसाद दौतानिया- वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर (सामान्य) से वनमंडल अधिकारी छतरपुर