
Bus Operators Strike: मध्यप्रदेश के बस यात्रियों के लिए बुरी खबर है। 27 और 28 जनवरी को यात्री बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। अस्थायी परमिट पर लगी रोक के विरोध में बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसके चलते प्रदेश भर की करीब 4,000 बसें सड़क पर नहीं उतरेंगी। इनमें से 250 बसें भोपाल से चलने वाली हैं। हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना होगा। बता दें कि, एमपी हाईकोर्ट ने 1 जनवरी से यात्री बसों के अस्थायी परमिट पर रोक लगा दी थी।
कोर्ट ने यह कदम अस्थायी परमिट के नाम पर हो रही धांधली को रोकने के लिए उठाया। हालांकि, शादी या भ्रमण जैसे खास मौकों के लिए ही परमिट जारी किए जा रहे हैं। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि उन्होंने जनवरी के लिए टैक्स जमा किया है, लेकिन फिर भी परमिट जारी नहीं किए गए। ऑपरेटर्स का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से उनकी आय पर असर पड़ा है। वहीं, परिवहन विभाग का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन करना उनकी प्राथमिकता है और अस्थायी परमिट सिर्फ स्पेशल केस में ही जारी किए जाएंगे।
राज्य में पिछले 7 सालों से अस्थायी परमिट के नाम पर बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हो रही थीं। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने इस पर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अस्थायी परमिट देना नियम बन चुका है और इससे पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद बढ़ रहा है। कोर्ट ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि इस मनमानी पर रोक लगाई जाए।
Updated on:
26 Jan 2025 04:04 pm
Published on:
26 Jan 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
