scriptकर्मचारियों का 2 प्रतिशत, पंचायत सचिवों और अध्यापक संवर्ग का 6 फीसदी बढ़ा डीए | 2 employees, Panchayat secretaries raise 6 percent DA | Patrika News

कर्मचारियों का 2 प्रतिशत, पंचायत सचिवों और अध्यापक संवर्ग का 6 फीसदी बढ़ा डीए

locationभोपालPublished: Mar 07, 2019 08:16:14 am

– राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, – जुलाई 2018 से मिलेगा लाभ, 8 माह का मिलेगा एरियर, – मार्च के वेतन में जुड़ेगा महंगाई भत्ता

NPS

लाखों कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, एनपीएस में अपने योगदान को बढ़ाकर 14 फीसदी किया

भोपाल। राज्य के सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के डीए में दो प्रतिशत और पंचायत सचिवों, अध्यापक संवर्ग के महंगाई भत्ता (डीए) में ६ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसका लाभ राज्य के ७ लाख अधिकारी, कर्मचारियों को मिलेगा। मार्च माह के वेतन में उन्हें बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। इससे सरकारी खजाने पर करीब ११०० करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।
वर्ममान में राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को ७ प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब यह बढ़कर ९ प्रतिशत हो जाएगा। जुलाई २०१८ से फरवरी २०१९ तक (८ माह) का एरियर जीपीएफ खाते में जमा होगा। पंचायत सचिवों, अध्यापक संवर्ग सहित अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के डीए में ६ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने के बाद अब इन्हें १४८ प्रतिशत डीए मिलेगा।
किसे कितना लाभ –
– चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ८०० से १००० रुपए प्रतिमाह

– तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को १००० से १२०० रुपए प्रतिमाह
– अधिकारियों को १२०० से १५०० रुपए प्रतिमाह

– अध्यापक संवर्ग, पंचायत सचिवों को १००० से १२०० रुपए प्रतिमाह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो