
20 हजार स्टूडेंट्स ने एक साथ पढ़ी मनपसंद किताब, अब वल्र्ड रिकॉर्ड की तैयारी
भोपाल। राजधानी के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मंगलवार को शानदार नजारा देखने को मिला। सुबह 8.30 बजे से लेकर 9.15 बजे तक जगह-जगह बड़ी संख्या में स्टूडेंट, टीचर और कर्मचारी किताबें पढ़ते हुए दिखे। दरअसल यह कमाल विद्यार्थियों में किताबें पढऩे की आदत डालने के लिए राजभवन के द्वारा शुरू की गई एक पहल का था। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देश के बाद पढ़े भोपाल के नाम से शुरू किए गए इस अभियान के तहत राजधानी के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को 45 मिनट तक पसंद की किताबें पढऩे की छूट दी गई।
जिसके बाद लगभग हर स्कूल, कॉलेज में बड़ी संख्या में विद्यार्थी किताब पढऩे पहुंचे। दावे के अनुसार सबसे अधिक लगभग 4 हजार छात्र विद्यार्थी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि में जुटे। यहां विद्यार्थियों के साथ विवि के टीचर्स ने भी भागीदारी की। कुलपति सुनील गुप्ता ने छात्रों को कविता भी सुनाई। इसके अलावा बरकतउल्ला विवि के बीयूआईटी, सेंट्रल लाइब्रेरी, खेल परिसर और प्रियदर्शनी पार्क में इसका आयोजन किया गया।
इधर अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि में कुलपति रामदेव भारद्वाज, कुलसचिव सुनील कुमार पारे सहित अन्य अधिकारी और छात्र शामिल हुए। भोज विवि में पढ़े भोपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा महाविद्यालयों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, एमवीएम कॉलेज, एमएलबी कॉलेज, नूतन कॉलेज में भी पढ़े भोपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एमवीएम कॉलेज में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने अलग-अलग क्लॉसरूम में किताबें पढ़ीं। वहीं, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में भी टीचर्स और स्टूडेंट्स ने किताबें पढ़ी।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी पहुंचे छात्र
जानकारों के अनुसार कार्यक्रम का समय यदि सुबह 10 बजे से रखा जाता तो छात्रों की संख्या और अधिक हो सकती थी। सुबह का समय होने के कारण दूरदरात से आने वाले विद्यार्थी इसमें शामिल नही हो सके। जानकारी के अनुसार 9.30 बजे के बाद भी कई स्थानों पर बच्चे पहुंचते रहे।
वर्ल्ड रिकार्ड की भी तैयारी
अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किराने का भी प्रयास किया जा रहा है। लंदन की रिकार्ड दर्ज करने वाली टीम ने भी कई स्थानों पर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की।
Published on:
10 Oct 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
