22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमडी ड्रग का ‘भारी जखीरा’ पकड़ाया, 16 गिरफ्तार

MD Drug Factory: रतलाम के चिकलाना गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अल सुबह 3-4 बजे दी दबिश

2 min read
Google source verification
Ratlam MD Drug case

Ratlam MD Drug case (photo:patrika)

MD Drug Factory: रतलाम जिले के जावरा अनुभाग के ग्राम चिकलाना में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां भारी मात्रा में एमडी तैयार की जा रही थी। मौके से करीब 2 किलो केमिकल का घोल बरामद किया गया है। वहीं 10 किलो एमडी ड्रग्स भी मिली है। पुलिस ने 16 लोगों को को हिरासत में लिया है। यहां से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और 12 बोर की बंदूकें जैसे हथियार भी जब्त किए गए हैं। मौके पर दो एडिशनल एसपी समेत 5 थानों के 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। वहीं दो मोर मिलने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। कार्रवाई जारी हैं।

अल सुबह 3-4 बजे पुलिस का बड़ा एक्शन

जानकारी मिल रही है कि ये पूरी कार्रवाई पुलिस ने शुक्रवार अल सुबह 3-4 बजे तब की जब गांव समेत शहर के सभी लोग गहरी नींद में थे। पुलिस ने यहां दिलावर पठान नामक शख्स के मकान पर ये कार्रवाई की है। दबिश के दौरान यहां भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स बनाई जी रही थी।

अब तक क्या-क्या मिला

- 10 किलो 900 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद

- 16 आरोपी गिरफ्तार

- दो चंदन के पेड़ो की लकड़िया

- 91 जिंदा कारतूस, 12 बोर कि 2 बंदूके

- दो जिंदा मोर

- 3 करोड़ रुपए का केमिकल

- कुल 15 करोड़ रुपए की कीमत का पूरा माल

- वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचेंगे मौके पर

भोपाल में बना अस्थायी कंट्रोल रूम, मोबाइल

बता दें कि इस कार्रवाई को जब अंजाम दिया गया, उस समय एसपी अमित कुमार भोपाल में थे। उन्होंने वहीं अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया। जहां से वे टीम को निर्देश देते रहे। उन्होंने तस्करों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया।

इस दौरान रतलाम ग्रामीण के एडिशनल एसपी विवेक लाल के साथ जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय थे। रतलाम बल्कि जावरा और उसके आसपास के क्षेत्रों का भी पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था।

थोड़ी देर में पुलिस करेगी पूरा खुलासा

कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के साथ रतलाम के जावरा और कालूखेड़ा थाना क्षेत्र का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। थोड़ी देर में पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा करेगी।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है