15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएसबीटी पर 20 हजार वाहन पहुंच रहे रोज, मल्टीलेवल की कवायद शुरू

राजधानी में अभी भी 12 जगह पार्किंग नहीं होने से ट्रैफिक होता है जाम

2 min read
Google source verification
ISBT

ISBT

भोपाल. आइएसबीटी पर मल्टीलेवल पार्किंग के लिए योजना स्तर पर काम शुरू हुआ है। हाल ही में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। ये प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से केंद्र को भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद डीपीआर समेत अन्य जमीनी काम शुरू होंगे। बीसीएलएल डायरेक्टर केवल मिश्रा का कहना है कि आइएसबीटी पर ट्रैफिक का भार बढऩे से अब अतिरिक्त पार्किंग की आवश्यकता है।
रोजाना 20 हजार वाहनों की आवाजाही: आइएसबीटी पर बसों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा है। यहां पासपोर्ट केंद्र एवं पंजीयन कार्यालय भी है। आसपास कुछ हॉस्पिटल व इसी तरह के प्रकल्प शुरू होने से भी वाहनों की संख्या बढ़ी है। आइएसबीटी पर रोजाना सुबह से रात तक करीब 20 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है। बीते एक साल में वाहनों की संख्या दोगुनी हुई है। इससे पार्किंग की समस्या हो रही है।

जितने बन चुके, उनमें वाहन पहुंचाना चुनौती
अभी न्यू मार्केट मल्टीलेवल में वाहनों को भेजने पुलिस अभियान चला रही है। एमपी नगर में मल्टीलेवल में एक हजार वाहन भी नहीं आ रहे। इसके लिए यहां अभियान शुरू करने की बात कही जा रही है। इब्राहिमपुरा मल्टीलेवल पार्किंग पुराने वाहनों के खड़े होने का स्थान बन गई है। बैरागढ़ में भी मल्टीलेवल में लोग स्वेच्छा से वाहनों की पार्र्किंग नहीं कर रहे हैं।
55 में से 30 ही चल रही हंै स्मार्ट पार्किंग: शहर में माइंडटेक कंपनी दो साल बाद भी 55 में से 30 स्मार्ट पार्किंग विकसित कर पाई। इनमें न्यू मार्केट, एमपी नगर, दस नंबर के पार्किंग स्थल हंै। जहां पर लाभ वाली जगह नहीं है या फिर विवाद की आशंका अधिक है, वहां पार्र्किंग स्थल विकसित नहीं किए गए।

यहां चाहिए पार्किंग
शाहपुरा तालाब व पार्क : तालाब किनारे पार्क में रोजाना शाम को बड़़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। रोड पर वाहन पार्क होते हैं। तालाब किनारे नर्सरी के पास खाली जमीन पर पार्किंग बनाई जा सकती है।
चूनाभट्टी: कोलार से चूनाभट्टी की ओर नहर तिराहे पर वाहनों का जमावड़ा रहता है। यहां काली मंदिर में दर्शन करने वालों से लेकर बाजार आने वालों को सड़क पर वाहन पार्क करने पड़ते हैं।
काली मंदिर, छोटा तालाब: दर्शनार्थियों को बाहर गली में वाहन पार्क करने पड़ते हैं। चार पहिया वाहन से आने वालों को परेशानी होती है।
गुलमोहर 80 फीट रोड: ओरा मॉल से आगे तक दुकानें हैं। सड़क पर खड़े वाहनों से दिन में कई बार जाम लगता है।
जिंसी, सोमवारा, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ में मल्टीलेवल पार्र्किंग से दूर दो बड़ी पार्र्किंग स्थल चाहिए। बोट क्लब पर मल्टीलेवल पार्किंग विकसित की जा सकती है। भेल क्षेत्र में इंद्रपुरी, सोनागिरी में पार्किंग स्थल की जरूरत है।