Sandipani School : प्रदेश के करीब दो हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्रों की संख्या ओसत से कम है। इन्हें जल्द ही आसपास के पांच किलोमीटर के रेडियय में आने वाले सांदीपनि स्कूल में मर्ज किया जाएगा।
Sandipani School : मध्य प्रदेश में संचालित कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों जल्द ही राज्य के सांदीपनि विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेशभर के करीब 2 हजार सरकारी स्कूलों को सांदीपनि में मर्ज किया जाएगा।
दरअसल, सरकार ने कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत 5 किलो मीटर के दायरे में आने वाले कम छात्र संख्या वाले स्कूल शामिल किए गए हैं। पूरी तरह खाली हुए स्कूलों में इस शिक्षा सत्र में नया प्रवेश नहीं होगा।
आपको बता दें कि, प्रदेश के करीब दो हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्रों की संख्या ओसत से कम है। मध्य प्रदेश में 265 सांदीपनि स्कूलों के लिए नए भवन बन रहे हैं। शिक्षा विभाग से जानकारी के मुताबिक, इस साल 116 सांदीपनि स्कूलों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।