। पन्ना नेशनल पार्क में आगामी 23 जनवरी को गिद्धों की गणना की जाएगी। इसमें इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। फील्ड डायरेक्टर पन्ना टइगर रिजर्व ने बताया गिद्धों की गणना में आम जनता से भी लोग हिस्सा ले सकते हैं।
गौरतलब है कि पन्ना में किंगवल्चर, लांगविल्ड वल्चर, व्हाइटबैक्ड वल्चर, इजिप्सियन वल्चर, हिमालयन एवं यूरोसियन ग्रिफिन वल्चर एवं सेनरस वल्चर पाए जाते हैं। पन्ना में वर्ष 2011 से गिद्धों की गणना का कार्य चल रहा है। पिछले साल यहां हुई गणना में यहां गिद्धों की संख्या करीब 1600 पाई गई थी। इस साल इनकी संख्या में इजाफा होने का अनुमान है। पन्ना नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर विवेक जैन ने बताया, इस साल प्रदेशभर में 23 जनवरी को एकसाथ गिद्धों की गणना का कार्य किया जाना है। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। गिद्धों के गणना की तिथि जारी कर दी गई है। गिद्धों की गणना के लिए भारतीय वन प्रबंध संस्थान भोपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आप भी ले सकते हैं हिस्सा
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया, गिद्धों के संबंध में ज्ञान व रुचि रखने वाले लोग भी इस गणना में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए संबंधितों को 21 जनवरी की दोपहर तक पन्ना टाइगर रिजर्व में संपर्क किया जा सकता है।