
जातिगत टिप्पणी कर रहे थे दिलीप मंडल, विरोध करने वाले 23 छात्रों को MCU ने किया निष्कासित
भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पात्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं को निष्कासित कर दिया गया है। जिन छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया है वो छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के दो एडजस्ट फैकल्टी द्वारा जातिगत टिप्पणी करने का विऱोध कर रहे थे। निष्कासित किए गए छात्र-छात्राओं को अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया है।
अलग-अलग विभाग के हैं छात्र
निष्कासित छात्र-छात्राएं अलग-अलग विभाग के हैं। विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति की बैठक पर इस मुद्दे पर विस्तार से विचार हुआ उसके बाद समिति की अनुशंशा पर रजिस्ट्रार ने इन छात्र-छात्राओं को आगामी आदेश तक निष्कासित कर दिया है। निष्कासित छात्र-छात्राओं को क्लास में प्रवेश और आगामी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। प्रभारी रजिस्ट्रार दीपेन्द्र सिंह बघेल के अनुसार निष्कासित छात्र-छात्राओं को अपील का मौका दिया जाएगा।
क्या है मामला
दरअसल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्याल में एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। छात्रों को आपत्ति उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर थी, जिसमें दिलीप मंडल ने खास जाति के लोगों को टारगेट कर टिप्पणी की थी। छात्रों का कहना था कि वह एक खास विचारधारा से ग्रसित हैं। वह लगातार किसी खास वर्ग को टारगेट कर ट्वीट करते रहते हैं। छात्रों का आरोप था कि वह यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच भी जातिगत भेदभाव कर रहे हैं।
क्या कहा शिवराज ने
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में छात्रों को जायज़ मांगें उठाने पर निष्कासित कर दिया गया है। यह बच्चों की आवाज़ दबाने व लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास है, छात्रों को निष्कासित कर उनके भविष्य को तबाह करने के इस षड्यंत्र को हम कामयाब नहीं होने देंगे। मेरी मांग है कि माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी जायज़ मांगें मानी जाएँ और उनका निष्कासन तुरंत वापस लिया जाए।
सांसद ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस मामले में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पात्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के घटनाक्रम की जानकारी दी।
Published on:
18 Dec 2019 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
