30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 January का Traffic Plan, बंद रहेंगे ये रास्ते, कई रूट डायवर्ट

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में होना है, जिसे लेकर पुलिस ने रोड डायवर्सन किया है।

2 min read
Google source verification
news

26 January का Traffic Plan, बंद रहेंगे ये रास्ते, कई रूट डायवर्ट

26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में समारोह आयोजित किए गए हैं। प्रदेशका मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में किया जाएगा। बता दें कि, यहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में झंडावंदन करेंगे। आयोजन को लेकर ट्रैफिक विभाग ने शहर की एक सड़क को बंद करने का फैसला किया है। इसी के साथ सड़क को जोड़ने वाले कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। ए डायवर्जन प्लान सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा। इसी के साथ साथ समारोह में एंट्री और पार्किंग के संबंध में भी जानकारी दी गई है।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के लिए कौनसा रास्ता सुनिश्चित किया गया है। साथ ही उनकी पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी-

पास प्रवेश मार्ग पार्किंग स्थल

1- लाल पास धारकों के लिए- सत्कार द्वार (गेट नंबर-1) कांच गेट के सामने / सांस्कृतिक मंच के सामने।
2- पीला पास धारकों के लिए- प्रबंध द्वार (गेट नंबर-6) बैंड स्कूल के सामने।
3- हरा पास धारकों के लिए- प्रबंध द्वार (गेट नंबर-6) मोतीलाल स्टेडियम।
4- नीला पास धारकों के लिए- विजय द्वार (गेट नंबर-3) हॉर्स राइडिंग मैदान।
5- जनता प्रवेश द्वार- विजय द्वार (गेट नंबर-3) पुलिस पेट्रोल पंप के सामने, गेट नंबर-4 शोर्य द्वार- एम.व्ही.एम कॉलेज ग्राउंड।
6- जनता प्रवेश द्वार- केंन्टीन द्वार (गेट नंबर- 5) क्षिप्रा भवन के पास।

यह भी पढ़ें- EVM हैकिंग के डेमो पर पूर्व गृहमंत्री का बड़ा बयान, बोले- भाजपा नहीं, जिम्मेदार दें जवाब


अनुमति प्राप्त भारी और आम वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था

- शहर के रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाले दो और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की तरफ जा सकेंगे।

- टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

- भारत टॉकीज से रोशनपुरा की तरफ जाने वाले दो और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की तरफ जा सकेंगे।

- बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की तरफ आने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

- सुबह साढ़े 7 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक कोई भी सामान्य वाहन पुलिस मुख्यालय तिराहे के साथ साथ कंट्रोल रूम तिराहे के बीच एंट्री नहीं ले सकेगा। पुराने एसपी ऑफिस कार्यालय तिराहे और शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किग प्रतिबंधित रहेंगे।

- अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक रोशनपुरा चौराहे से लाल परेड की तरफ, वल्लभ भवन रोटरी चौराहे से लाल परेड की तरफ, भारत टॉकिज से लाल परेड की तरफ आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें- ये क्याः मंदिर से भगवान ही चुरा ले गए चोर, देखें वीडियो


असुविधा होने पर करें संपर्क

आम जनता से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

Story Loader