भोपाल

उत्कृष्ट सडक़ों के कायाकल्प में तीन करोड़ खर्च, गली-मोहल्लों की सडक़ों के गड्ढें भी भर नहीं कर पा रही नपा

शहर की उत्कृष्ट सडक़ों के कायाकल्प (डामरीकरण)के लिए नगरपालिका ने दो महीनों में तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन गली-मोहल्लों की मुख्य सडक़ों के गड्ढें नगरपालिका से नहीं भरा पाए हैं।

3 min read
Jun 28, 2023
Ganj road turned into potholes

इंट्रो. शहर की उत्कृष्ट सडक़ों के कायाकल्प (डामरीकरण)के लिए नगरपालिका ने दो महीनों में तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन गली-मोहल्लों की मुख्य सडक़ों के गड्ढें नगरपालिका से नहीं भरा पाए हैं। बारिश में इन सडक़ों पर तालाबनुमा स्थिति निर्मित हो गई है। गली-मोहल्ले की बात तो दूर गंज व्यवसायिक क्षेत्र की मुख्य सडक़ के गड्ढें तक नहीं भरे गए है।
बैतूल. बारिश में सडक़ों पर गड्ढें होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। जगह-जगह सडक़ों पर गड्ढों में बारिश का पानी थम रहा है। सडक़ों की सबसे खराब हालत वार्डों के अंदर नजर आती है। मेन रोड से लगी वार्डों की मुख्य सडक़े पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं, जिन्हें बारिश से पहले सुधारा तक नहीं गया है। कहने को नगरपालिका ने सीसी रोड निर्माण के थोक में टेंडर निकाले हैं, लेकिन सडक़ों के गड्ढें भरने के लिए मरम्मत कार्य का कोई टेंडर नहीं निकाला गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सडक़ पर थम रहा पानी,निकासी के इंतजाम नहीं
नगरपालिका ने कायाकल्प अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों की रंगत तो बदली हैं, लेकिन पानी निकासी के इंतजाम नहीं किए है। जिसके कारण बारिश का पानी सडक़ पर थम रहा है। पानी निकासी नहीं होने से डामरीकृत सडक़ कितने दिनों तक टिक पाएगी यह कह पाना मुश्किल है, क्योंकि आधा इंच बारिश में ही सडक़ें पानी में डूबी नजर आती है। गंज क्षेत्र में आबकारी से मस्जिद चौक तक सडक़ पर पानी भरा नजर आता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास भी सडक़ की यही स्थिति हैं।
गंज की मुख्य सडक़ गड्ढों में तब्दील
व्यवसायिक क्षेत्र गंज में बाबू चौक से तांगा चौक तक जाने वाली मुख्य सडक़ बारिश की वजह से पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। सडक़ की जगह यहां गड्ढें ही नजर आते हैं। बारिश के पहले भी सडक़ की हालत खस्ताहाल थी, लेकिन समय रहते नगरपालिका ने गड्ढों में भराव कर मरम्मत कार्य नहीं कराया, जिसकी वजह से बारिश में सडक़ पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। गड्ढों में पानी भर जाने से तालाबनुमा स्थिति बन गई है। चूंकि यह मार्ग प्रमुख मार्ग हैं इसलिए लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। जिससे गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कालाचट्टान मार्ग की सडक़ पर भी गड्ढें
कालापाठा टू-लेन सडक़ से कालीचट्टान के ऊपर जाने वाले मार्ग पर की हालत भी किसी से छुपी नहीं है। टू-लेन से लगी यह सडक़ पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बारिश का पानी गड्ढों में दिन भर थमा नजर आता है। गड्ढों की वजह से दुर्घटना का भय भी बना रहता हैं जिसके कारण वाहन चालकों को काफी सावधानी से वाहन चलाना पड़ता है। यह सडक़ एसटीडी चौक तक गई है, लेकिन पूरी सडक़ पर ही जगह-जगह गड्ढें हैं। मंगलवार को काली चट्टान में साप्ताहिक बाजार भी भरता हैं। जिसके कारण लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
गंज में मैरिज लॉन के बगल की सडक़ भी उखड़ी
गंज क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों को आपस में जोडऩे वाली रामकृष्ण बगिया मैरिज लॉन के बगल की मुख्य सडक़ भी गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ कार्यालय के पास तो सडक़ का नामोनिशान ही गायब हो चुका है। डामरीकृत यह सडक़ पहले से उखड़ी हुई है ,लेकिन बारिश में पानी भर जाने से सडक़ पर गड्ढें अब और परेशानी खड़ी कर रहे हैं। सालों से इस मार्ग की सुध नगरपालिका ने नहीं ली है। जबकि इस मार्ग पर लोगों को आवागमन दिन भर जारी रहता है। लोगों का कहना था कि बारिश के पूर्व यदि पेचवर्क करा दिया जाता तो आवागमन में दिक्कत नहीं आती।
हाउसिंग बोर्ड की प्रमुख सडक़ भी गड्ढें में तब्दील
गंज क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की मुख्य सडक़ की हालत भी किसी से छुपी नहीं है। पूरी सडक़ गड्ढों के कारण बर्बाद हो गई है। नगरपालिका ने सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला हैं, लेकिन बारिश लगने के कारण काम शुरू नहीं किया है। बारिश के पूर्व गड्ढों में भरा नहीं किए जाने के कारण बारिश का पानी थमने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत आती है। इस मार्ग पर नगरपालिका की मेन पाइप लाइन सडक़ के नीचे बिछी होने के कारण अक्सर पाइपलाइन में लीकेज आने से सडक़ खोद दी जाती हैं जिसके कारण भी मार्ग की हालत खराब है।

Published on:
28 Jun 2023 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर