17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अधिकारियों, कर्मचारियों के मासिक वेतन में जोड़े जाएंगे प्रोत्साहन के 3 हजार रुपए

Electricity employees- एमपी के बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

Photo- Patrika

Electricity employees- एमपी के बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए चलाई जा रही पारितोषिक योजना में सूचना देनेवाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत दी जानेवाली 3 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उनके मासिक वेतन में जोड़कर प्रदान की जाएगी। बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर प्रकरण बनाने और राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि देने की इस योजना में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित प्रावधान के अनुसार 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि में से 5 प्रतिशत राशि का भुगतान सूचना सही पाए जाने पर अंतिम निर्धारण आदेश के तुरंत बाद किया जाएगा। शेष 5 प्रतिशत राशि का भुगतान पूर्ण वसूली के बाद किया जाएगा।

पारितोषिक योजना में 1 अप्रैल 2025 से अब तक 5 सफल सूचनाकर्ताओं को 11,500 रुपए दिए गए। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई गई। ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व कुल 63 प्रकरणों में पूर्ण राशि का भुगतान प्राप्त होने पर 7 सफल सूचनाकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। कंपनी द्वारा उनके खातों में 2 लाख 18 हजार रूपए डाले गए।

यह भी पढ़े : जमीन पर सो रही सोनम रघुवंशी, इतना डर कि जरा सी आहट पर ही हो जाती खड़ी

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी में कार्यरत नियमित कर्मचारी, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी को भी सूचनाकर्ता के रूप में शामिल किया गया है। सूचना सही पाए जाने एवं जारी किए गए अंतिम निर्धारण आदेश की पूर्ण वसूली होने पर उन्हें एक प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जांच एवं वसूली के कार्य में सम्मिलित बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों को भी पारितोषिक योजना के तहत दी जाने वाली 2.5 (ढाई) प्रतिशत प्रोत्साहन राशि को सभी संबंधितों को समान रूप में दिया जा रहा है।

अधिकारियों, कर्मचारियों के मासिक वेतन में जोड़े जाएंगे 3 हजार रुपए

खास बात यह है कि पारितोषिक योजना में बिजली चोरी की जांच एवं वसूली की कार्यवाही करने वाले संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। उन्हें 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि निर्धारित ​की गई है। इसका भुगतान अधिकारियों, कर्मचारियों के मासिक वेतन में जोड़कर किया गया है।