6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटीज की 38 फीसदी परियोजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं

- तीन फीसदी परियोजनाओं की अब हुई निविदा जारी - शहरों को दस माह के अंदर अपना काम पूरा करना है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Sep 27, 2022

अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी

अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी

भोपाल। प्रदेश के सातों शहरों की स्मार्ट सिटी पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इन शहरों में स्मार्ट सिटीज की 38 फीसदी परियोजनाएं काम पूरा नहीं हो पाया है। इसमें से तीन फीसदी परियोजनाओं का य तो स्मार्ट सिटी निविदा जारी कर चुके हैं या फिर जारी करने की तैयारी में हैं। शहरों को दस माह के अंदर अपना काम पूरा करना है।
भोपाल शहर में अकेल तीन विभिन्न परियोजनाओं के काम के लिए 2313 करोड़ की निविदाएं हाल ही में जारी की गई है। इसी तरह से ग्वालियर में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों की टेंडर जारी किए गए हैं। इन दोनों शहरों के बड़े कामों होना है। इन परियोजनों को पूरा करने के लिए इन शहरों को रात दिन काम करना होगा। हालांकि स्मार्ट सिटीज सभी कार्यों की निविदा जारी कर दी है, जिससे मिशन को यह बता दिया जाए कि हमारे सभी परियोजनों के काम चल रहे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा 17 परियोजनाओं के लिए टेंडर इंदौर में अभी तक फाइन नहीं हुए हैं, लेकिन इनकी लागत ढाई सौ करोड़ से कम है।


इंदौर सबसे आगे
स्मार्ट सिटी का शक्ल देने में इंदौर सबसे आगे हैं। यहां कुल 263 परियोजनाएं स्वीकृत की गई थी, जिसमें अब तक 218 परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं। इसमें के लिए 6537.36 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। बांकी के करीब 240 करोड़ के काम और होने हैं।

उज्जैन की स्थिति खराब
उज्जैन स्मार्ट सिटी की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इस शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 102 विकास कार्यों की परियोजनाओं को केन्द्र सरकार ने मंजूरी थी दी, लेकिन अभी तक सिर्फ 38 परियोजनाएं ही पूरी हो पाई हैं। हालांकि 90 फीसदी परियोजनाएं के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इसके बाद दूसरे नम्बर पर सतना समार्ट सिटी है। यहां 81 में से सिफ 29 परियोजनाएं ही पूरी हो पाई हैं।
--------------
सिटी- निविदा जारी परियोजना-राशि- कार्यादेश परियोजना-राशि -पूर्ण कार्य-राशि --कुल परियोजनाएं-- राशि
भोपाल- 3--3213.00--24-- 760.38 --68-- 2,681.19--95 --6,654.57
इंदौर- 17-- 240.54--28-- 3,531.27--218 --2,765.55--
263 --6,537.36
जबलपुर-- 4-- 143.41 --60 --23.2,451 --77-- 823.58 --141 --3,418.22
ग्वालियर-- 3 ---356.97-- 19-- 686.93-- 42-- 902.34 --64 --1,946.24
सागर -- 1-- 33.11 --40 --1,719.92-- 36 --133.08 --77 --1,886.11
समना -- 0 0.00 --52-- 1,027.47-- 29 --339.78-- 81 --1,367.25
उजैन-- 2 --0.02 --62 --1,251.51 --38 --450.19 --102-- 1,701.72

स्टमार्ट सिटीज के लिए साल दर साल जारी की गई राशियां
सभी राशि करोड़ में --
2015----2016---2017----2018---2019----2020--2021---2022
386.00 -394.00 -240.00 -339.00- 694.00 -153.50-185.50-0.00
----
केन्द्र द्वारा जारी राशि--2392.00
केन्द्र की निधि का उपयोग --2352.00