
होली पर 4 दिन का अवकाश : ऐसेे मिलेगा 5 और 10 दिन की छुट्टी का मजा
भोपाल. कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद होली का त्यौहार प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा, क्योंकि इस बार सारे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, ऐसे में लोग जमकर रंग-गुलाल खेलते नजर आएंगे, खुशी की बात तो ये है कि लंबे समय बाद फिर गेर और शोभायात्राएं निकलेंगी, जिससे होली का उत्साह चरम पर रहेगा।
होली पर चार दिन की छुट्टी
प्रदेश में 18 मार्च को शुक्रवार के दिन धुलेंडी की छुट्टी रहेगी, इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी आ जाएगी, इस प्रकार लगातार तीन दिन अवकाश के बाद भोपाल सहित उन स्थानों पर जहां रंगपचंमी खेली जाती है 22 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा, इस कारण कुल ४ दिनों की छुट्यिां मिलेगा। इस प्रकार होली से रंगपचंमी के बीच केवल 21 मार्च को ही ऑफिस खुलेंगे।
ऐेसे ले सकेंगे 5 और 10 दिन की छुट्टी का मजा
वैसे तो सरकारी और कई निजी ऑफिसों व बैंकों में चार दिन की छुट्टियां तो रहेंगी ही सही, लेकिन अगर आप इन छुटियों को 5 और 10 दिन में कन्वर्ड करना चाहते हैं, तो आपके केवल 21 मार्च की छुट्टी लेनी होगी, जिससे आपको लगातार 5 दिन की छुट्टी का मजा मिल जाएगा। वहीं अगर आप 23, 24 और 25 मार्च की भी छुट्टी ले लेते हैं, तो आपको लगातार 10 दिन की छुट्टी का मजा मिलेगा, यानी महज एक दिन की छुट्टी में आपको 5 दिन और चार दिन की छुट्टी लेने में 10 दिन की छुट्टी का मजा मिलेगा।
तीखी धूप और गर्मी से बचें
चूंकि कोरोना महामारी के कारण अधिकतर लोगों ने करीब दो साल घरों में ही बिताए हैं, ऐसे में लंबे समय बाद आपकी त्यौहार में मस्ती में अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखें, अधिक समय धूप में नहीं रहें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और तले लगे खाद्य प्रदार्थों के सेवन से बचें। ताकि आप त्यौहार का भरपूर मजा ले सकें।
Published on:
16 Mar 2022 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
