एमपी की महत्वाकांक्षी केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रक्रिया और तेज हो गई है। यह परियोजना एमपी के साथ ही यूपी की भी तस्वीर बदल देगी। करीब 45 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत एक बांध भी बनाया जाएगा। लगभग 4 हजार करोड़ में बनाए जाने वाले इस दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखने पीएम मोदी एमपी आ सकते हैं।
एमपी की महत्वाकांक्षी केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रक्रिया और तेज हो गई है। यह परियोजना एमपी के साथ ही यूपी की भी तस्वीर बदल देगी। करीब 45 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत एक बांध भी बनाया जाएगा। लगभग 4 हजार करोड़ में बनाए जाने वाले इस दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखने पीएम मोदी एमपी आ सकते हैं।
केन-बेतवा परियोजना पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड के लिए बेहद महत्त्वाकांक्षी परियोजना साबित हो सकती है। इसके अंतर्गत अभी दौधन बांध की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसकी आधारशिला रखने पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को छतरपुर आ सकते हैं।
राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल की जानकारी साझा नहीं हुई है। बुंदेलखंड में उनका यह तीसरा दौरा होगा। इससे पहले वे सागर में संत रविदास मंदिर, संग्रहालय और बीना में पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी के विस्तार परियोजना का भूमिपूजन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पांच अक्टूबर को दौधन बांध का शिलान्यास कर सकते हैं।
पन्ना जिला प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में पुनर्व्यवस्थापन समिति की पहली बैठक हुई। कलेक्टर ने बताया कि जिले के आठ गांव विस्थापित किए जाने हैं। हर विस्थापित परिवार को पीएम आवास योजना से न्यूनतम 50 वर्गमीटर का नवनिर्मित मकान व प्रतिमाह तीन हजार रुपए जीवन निर्वहन भत्ता दिए जाने की योजना है। दौधन बांध कुल 4 हजार करोड़ की लागत से बनेगा।
केन बेतवा लिंक परियोजना एक नजर में
1.44 हजार 605 करोड़ के लगभग परियोजना की लागत।
2.परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचाई सुविधा
3.62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा।
4.दौधन बांध का निर्माण करीब 4 हजार करोड़ से होना है।
5.टेंडर प्रक्रिया दिसंबर अंत तक पूरी होने की संभावना है।
6.परियोजना से एमपी के टीकमगढ़, पन्ना तथा छतरपुर जिले को फायदा होगा।