25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ती हो गई दवाईयां-10 से 15 रुपए में मिलेगी बीपी और शुगर की दवाई, देखें रेट

ब्लड प्रेशर-शुगर सहित अन्य बीमारियों से पीडि़त लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन दवाओं पर आपको पहले मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी, वह अब चंद रुपयों में आ जाएगी, क्योंकि बीपी-शुगर सहित कई प्रकार की दवाईयां सस्ती हो गई है।

2 min read
Google source verification
सस्ती हो गई दवाईयां-10 से 15 रुपए में मिलेगी बीपी और शुगर की दवाई, देखें रेट

सस्ती हो गई दवाईयां-10 से 15 रुपए में मिलेगी बीपी और शुगर की दवाई, देखें रेट

जिन दवाओं को आप रोजमर्रा के जीवन में उपयोग कर रहे हैं, उनमें से 44 दवाओं की कीमतें कम हो गईं हैं। अगर आप इन दवाओं को खरीदने जा रहे हैं तो इनके रेट देखकर ही खरीदें। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइङ्क्षसग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने इन दवाओं की कीमतों को कम किया है।


44 दवाओं की कीमतें कम की

एनपीपीए ने बीते तीन माह में दूसरी बार फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें नियंत्रण दायरे में लाई हैं। पहले जून में 23 दवाओं और इस बार 44 दवाओं की कीमतों को कम किया गया है। इसमें मिर्गी, मधुमेह, माइग्रेन, बुखार और हार्ट से संबंधित दवाएं शामिल हैं। जमीनी स्तर तक यह कीमतें लागू हुई हैं यह देखने की जिम्मेदारी प्राइस मॉनिटङ्क्षरग एंड रिसोर्स यूनिट (पीएमआरयू) की होती है।


15 दिन में नई कीमत में उपलब्ध होगी दवा
एनपीपीए ने आदेश में कहा है कि तय कीमत के अलावा दवा कंपनी सिर्फ जीएसटी ही अतिरिक्त लगा सकती है। नए रेट से दवा 15 दिन में विक्रेताओं को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसका पालन न होने पर दवा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।


एनपीपीए ने आदेश में कहा है कि तय कीमत के अलावा दवा कंपनी सिर्फ जीएसटी ही अतिरिक्त लगा सकती है। नए रेट से दवा 15 दिन में विक्रेताओं को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसका पालन न होने पर दवा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।


-सिरदर्द, माइग्रेन, मासिक धर्म की एसेक्लोफेनाक और पेरासिटामोल की एक गोली अधिकतम 8.38 रुपए
- मधुमेह के उपचार में इस्तेमाल होने वाली सीतीग्लिप्टिन फॉस्फेट और मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड की एक गोली अधिकतम 9 रुपए
- मिर्गी के उपचार में उपयोगी लिवेतिरसेटम, सोडियम क्लोराइड आसव की एक गोली 0.89 रुपए
-तनाव में दी जाने वाली पैरोक्सेटाइन नियंत्रित रिलीज और क्लोनाजेपम कैप्सूल की अधिकतम कीमत प्रति एक गोली 14.53 रुपए

दवा व प्रति गोली दाम
-टेल्मिसर्टन और सिल्नीडिपाइन टैबलेट- 10.12
-एसिक्लोफीएंक, पेरासिटामोल और सेराटियोपेप्टिडास - 8.38
-क्लोर्थालिडोन, एम्लोडिपाइन और टेल्मिसर्टन टैबलेट - 10.34
-लेवोसेटिरिजऩि, मोंटेलुकास्ट और (एसआर) एंब्रॉक्सोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट - 15.89
-रबेप्राजोल सोडियम और ओन्डेनसेट्रॉन टैबलेट - 6.83
-पैरॉक्सिटाइन नियंत्रित रिलीज़ और क्लोनाज़ेपम कैप्सूल - 14.53


ज्यादा कीमत तो यहां करें शिकायत
अगर कोई दवा ओवर रेट दी जा रही है या किसी दवा का अल्टर्नेट खोजना है तो सही दाम एप का उपयोग किया जा सकता है। इसे प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते हैं। हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है। इस ऐप पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।


शहर करीब 1500 मेडिकल स्टोर हैं, इनमें सिर्फ इन्हीं 44 दवाओं का एक अनुमानित कारोबार करीब 25 से 30 लाख रोजाना का होता है। ये आम जरूरतों वाली दवाएं हैं जिनको अक्सर मरीज खरीदते हैं।