Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 साल पुराना पार्वती नदी पर बना पुल धंसा, दो जिलों का कनेक्शन टूटा, आवाजाही बंद

Parvati river bridge collapse : बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर बने 49 साल पुराना पार्वती नदी का पुल बीती रात क्रैक होकर धंस गया। घटना के बाद से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। आज MPRDC के एक्सपर्ट पुल का बारीकी से निरीक्षण करेंगे।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Faiz Mubarak

Jan 17, 2025

Parvati river bridge collapse

Parvati river bridge collapse :मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गुरुवार आधी रात को बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया। हादसे क बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इनमें मुख्य रूप से भारी वाहनों का गुजर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बैरसिया एसडीएम और नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया है।

मौके का मुआयना करने के बाद निर्णय लिया गया कि मरम्मत किए जाने तक यानी आगामी कई दिनों के लिए पुल पर खासतौर पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाए। ऐसे में इस मार्ग से खास तौर पर भोपाल जिले के बैरसिया और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का संपर्क टूट गया है। हालांकि, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की व्यवस्था जारी है।

यह भी पढ़ें- महू में बम ब्लास्ट, एक युवक की मौके पर मौत

पुल की उम्र लगभग 50 साल

भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी पर बना पुल गुरुवार 16 जनवरी देर रात को क्रैक हुआ है। इसके बाद पुल पर भारी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण साल 1976 में हुआ था। इस हिसाब से इसकी उम्र करीब 49 साल हो चुकी है। यानी क्रैक हुआ पुल उस दौर में बनने वाले पुलों की ओसत आयु को पहुंच चुका है। वहीं, शुरुआती तफ्तीश में पुल की मरम्मत में कमी की बात भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें- अब कुएं और बावड़ी के गहरीकरण से पहले प्रशासन से लेनी होगी परमिशन, जारी हुए आदेश

MPRDC को लिखा पत्र

पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद जिला अधिकारियों ने MPRDC को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। MPRDC की टीम आज यानी 17 जनवरी को पुल को हुए नुकसान आदि आवश्यक चीजों की गहराई से जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी। पुल की मरम्मत पूरी होने और आगामी आदेश तक इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।